नोखा के बागड़ी कॉलेज में बीए फर्स्ट ईयर की मेरिट लिस्ट जारी: 21 जुलाई से शुरू होगी कक्षाएं, 22 जुलाई तक खाली सीटों के लिए आवेदन

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय ने स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों की पहली सूची जारी कर दी है। प्राचार्य डॉ. सत्यनारायण राजपुरोहित के अनुसार यह सूची सभी संकायों के प्रथम सेमेस्टर के लिए जारी की गई है। प्रवेशित विद्यार्थियों का वर्ग निर्धारण एवं विषय आवंटन 19 जुलाई को किया गया। महाविद्यालय में प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं 21 जुलाई 2025 से आरंभ होंगी।
प्रवेश नोडल अधिकारी नरेंद्र बैरवा ने जानकारी दी कि श्रेणीवार रिक्त सीटों के लिए 22 जुलाई 2025 तक नए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इन रिक्त सीटों हेतु प्रतीक्षा सूची 25 जुलाई 2025 को जारी की जाएगी। आवेदकों को 29 जुलाई 2025 तक अपने आवेदन पत्र और मूल दस्तावेजों का महाविद्यालय में सत्यापन करवाना होगा। इसी दिनांक तक ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क जमा कराना अनिवार्य होगा।


