पांचू पुलिस की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई: 54 किलो डोडा पोस्त के साथ 4 तस्कर पकड़े, दो वाहन जब्त

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के पांचू में पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह के निर्देश में चलाए जा रहे अभियान के तहत पांचू पुलिस ने एक ही रात में दो अलग-अलग कार्रवाई में कुल 54 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है।
नोखा सीओ हिमांशु शर्मा के सुपरविजन और पांचू थानाधिकारी रामकेश मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम को यह सफलता मिली। पहली कार्रवाई में मान्याना गांव निवासी जेठाराम और श्यामाराम के साथ पलाना गांव निवासी दौलतराम को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 20 किलो डोडा पोस्त के साथ एक बोलेरो गाड़ी जब्त की गई। यह कार्रवाई नाथूसर गांव की रोही में देर रात को अंजाम दी गई।
दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने किशनासर-नाथूसर रोड़ पुलिया के पास कैम्पर सवार तस्कर नाथूसर गांव निवासी गुमानाराम कंसवा को पकड़ा। उसके पास से 34 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया, जो तीन कट्टों में भरा हुआ था। दोनों कार्रवाइयों में पुलिस ने दो वाहन जब्त कर NDPS एक्ट की धाराओं में मामले दर्ज किए हैं। पुलिस अब मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों को ट्रेस कर रही है। इस अभियान में HC रामनिवास, लीलाराम, सुनील और नीरज शामिल थे।


