निजी विद्यालय सेवा समिति ने एक फरवरी से स्कूलें खोलने की रखी मांग
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। निजी विद्यालय सेवा समिति नोखा के अध्यक्ष रामस्वरूप जाणी के नेतृत्व में नोखा नगर पालिका क्षेत्र के निजी स्कूल संचालकों ने उपखंड अधिकारी तथा तहसीलदार को 1 फरवरी 2022 से स्कूल खोलने को लेकर ज्ञापन दिया। जिसमें उपाध्यक्ष अनिल सिंह यादव, जय चंद बोथरा, महावीर गहलोत, रामनिवास जाणी, जेठाराम कुमावत, इंद्रसिंह भाटी, मदनलाल सियाग, ललित पालीवाल, पुलकित ललवानी, नवीन सिंह राठौड़, गौतम लुणावत, भागीरथ पालीवाल, बजरंग शर्मा, सुशील शर्मा, रामचंद्र बिश्नोई, आसुराम, महेश शर्मा, सुभाष चंद्र बिश्नोई, रामलाल आदि दर्जनों स्कूल संचालक उपस्थित रहे। अनिलसिंह यादव ने बताया कि राजस्थान के संपूर्ण जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर तथा तहसील मुख्यालय पर उपखंड अधिकारी तथा तहसीलदार महोदय को स्कूल शिक्षा परिवार संगठन के बैनर तले ज्ञापन दिया गया। अन्य राज्यों की भांति राजस्थान में भी 1 फरवरी 2022 से शहरी क्षेत्रों में बंद विद्यालयों को पुन: चालू करने की मांग की गई।