पालिकाध्यक्ष झंवर मिले आरयूआईडीपी निदेशक कुमारपाल गौतम से, टेंडर प्रकिया शुरू करने की मांग की
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। राजस्थान शहरी अवसंरचना विकास परियोजना के परियोजना निदेशक कुमारपाल गौतम से पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर द्वारा उनके जयपुर स्थित कार्यालय में जाकर मुलाकात की। जिसमें पालिका क्षेत्र में राजस्थान शहरी अवसंरचना विकास परियोजना फेज IV अन्तर्गत स्वीकृत प्रोजेक्ट की प्रगति की जानकारी ली एवं टेण्डर प्रक्रिया को शीघ्र करवाने हेतु निवेदन किया गया। जिसमें परियोजना निदेशक श्री गौतम द्वारा बताया कि प्रोजेक्ट में एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत होने के उपरांत निविदा दस्तावेज तैयार कर राज्य सरकार की स्वीकृति प्राप्त की जा चुकी है जिसके फाईनल एप्रूवल हेतु एशियन डेवलपमेंट बैंक को भेजे गये है। फाईनल एप्रूवल 10 फरवरी तक होने की संभवना है। एशियन डेवलपमेंट बैंक से निविदा दस्तावेज एप्रूव होने के बाद 15 फरवरी से पूर्व निविदा जारी कर दी जायेगी। गौरतलब है कि नोखा शहरी क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था एवं पालिका क्षेत्र के वार्ड नं 7 एवं 32 क्षेत्र की तरफ गन्दे पानी की निकासी एवं निस्तारण हेतु वाटर ट्रीटमेंन्ट प्लान्ट की स्थापना कर सीवरेज व्यवस्था करने हेतु पालिका क्षेत्र में राजस्थान शहरी अवसंरचना विकास परियोजना के प्रोजेक्ट फेज IV अन्तर्गत स्वीकृत प्लान के वित्तीय प्रबन्धन के तहत बैंक लोन की मंजूरी पूर्व में मिल चुकी है। जिसमें रूडसिको एवं पालिका द्वारा प्रस्तावित एवं राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत डीपीआर के अनुसार निविदा प्रक्रिया प्रारम्भ करने से पूर्व बैंक लोन हेतु भिजवाया गया था, जिसे एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा स्वीकृत कर मंजूरी दे दी गई है। जिसके बाद आगामी माह में निविदा प्रक्रिया प्रारम्भ की जा सकेगी। पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर के अथक प्रयासों की बदौलत राज्य सरकार ने नोखा शहर की दो महत्वपूर्ण एवं आवश्यक बड़ी योजनाओं को अपनी कार्य योजना में शामिल कर अपनी घोषणा में के प्रोजेक्ट फेज IV अन्तर्गत दोनों प्लान को सम्मलित किया गया। जिसके बाद लगातार रूडसिको अधिकारीयों एवं जिला प्रशासन से मीटिंग कर डीपीआर तैयार कर राज्य सरकार से स्वीकृत करवाई गई, इससे पूर्व पालिका से उक्त प्रोजेक्ट की स्थापना हेतु चाही गई भूमि को पालिका द्वारा त्वरित गति से क्रय कर वांछित दस्तावेज प्रस्तावित कार्यकारी एजेन्सी को उपलब्ध करवा दिये गये। जिसके तहत उक्त प्रोजेक्ट पर डीपीआर अनुसार प्रस्तातिव व्यय करीब 123.33 करोड़ तक व्यय होना संभावित है। जिसकी निविदा प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ हो इसके लिए पालिका अध्यक्ष श्री झंवर द्वारा रूडसिको के परियोजना निदेशक से उनके कार्यालय में व्यक्तिगत जाकर मुलाकात की। उक्त प्रोजेक्ट की कार्यकारी एजेन्सी रूडसिको है जो कि नगर पालिका के सहयोग उक्त प्रोजेक्ट को पूर्ण करने का कार्य करेगी।