नोखा शहर के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में चोर मचा रहे है शोर, दो घरों में चोरी कर लाखों रुपए चुराये
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। भामटसर में भी तीन चार अज्ञात चारों ने दो घरों में सेंधमारी कर लाखों रुपए नकदी व आभूषण चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। भामटसर निवासी पूनमचंद जाट ने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात करीब सवा दो बजे मेरे भाई लक्ष्मणराम के घर पर रोला होने पर मैं, मेरा लड़का हड़मानराम व भतीजा सुरजाराम व श्यामलाल भागकर लक्ष्मण की ढाणी गए तो लक्ष्मणराम ने बताया कि मैं कमरे में अकेला सो रहा था, तभी मेरे अज्ञात व्यक्ति ने सिर पर लकड़ी की मारी और कमरे से एक लोहे का बक्सा लेकर भाग गए। मैंने जोर जोर से चोर चोर किया तो पड़ोसी भी आ गए। हमने बाहर आकर चोरों का पीछा किया तो वे अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों की तरफ भाग गए। फिर हमने घर आकर देखा तो लक्ष्मणराम ने बताया कि एक लकड़ी की संदूक गायब है जिसमें कागजात व आठ हजार रुपए नकदी और एक सोने की अंगूठी थी। मेरी पत्नी ने बताया कि हमारे घर से भी चोरी हो गई। सामान बिखरा पड़ा है। हम सब वहां जाकर देखा तो अलमारी का ताला टूटा हुआ मिला। सामान संभाला तो संदूक लोहे की में से दो जोड़ी चांदी पायजेब , कड़ा जोड़ी एक, एक जोड़ी चांदी के आंवला व चांदी की चूड़ियां दो नग, एक बारिया सोने की, जो उक्त सामान मेरी भाभी का था व अलमारी रखे करीब एक लाख रुपए नकदी नहीं मिले। तीन चार अज्ञात व्यक्तियों ने हमारे खेत ढाणी में प्रवेश कर उक्त सामान चोरी कर ले गए।