मुकाम में कोविड गाइडलाइन के तहत श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे श्रदालु
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। श्री गुरु जंभेश्वर भगवान की समाधि स्थल मुकाम में अमावस्या के अवसर पर भारतवर्ष से कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत श्रद्धालुओं ने गुरु जंभेश्वर भगवान की समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मुकाम समराथल धोरा पैदल हजारों श्रद्धालुओं ने तपोभूमि के दर्शन किए। समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर हवन यज्ञ में भाग लिया। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पदाधिकारियों एवं अखिल भारतीय जंभेश्वर सेवक दल के पदाधिकारियों ने अमावस्या पर यातायात ट्राफिक, बिजली, पानी व्यवस्था, भोजनशाला व्यवस्था, मंदिर व्यवस्था में कार सेवा की व व्यवस्था सम्भाली। कोविड-19 गाइडलाइन के तहत श्रद्धालुओं ने यज्ञ मे आहुति के बाद गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान किया।इस अवसर परअखिल भारतीय जंभेश्वर सेवक दल के अध्यक्ष सहदेव कालीराणा, महासचिव रंगलाल, गौशाला अध्यक्ष किशन, रामस्वरूप सियाग, विनोद धारणीया, मनोहरलाल कड़वासरा, सतपाल, जगदीश हिसार सभी अमावस्या व्यवस्था में लगे रहे। पुलिस की भी माकूल व्यवस्था रही।अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा ने आगामी फाल्गुन मेला की व्यवस्थाओं पर सेवक दल की बैठक में सेवक दल के पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के निर्देशन में अखिल भारतीय जंभेश्वर सेवक दल के सभी पदाधिकारी अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पदाधिकारी कारसेवक मेला व्यवस्था के लिए आगामी मेला व्यवस्था का अभी से कार्य प्रारंभ करेंगे।