दिवाली ओवरटाइम कार्य का भुगतान दिलवाने की मांग
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ(भामसं) ने अधीक्षण अभियंता के नाम सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपकर दिवाली ओवरटाइम कार्य का भुगतान अविलम्ब करवाने की मांग की। जोधपुर डिस्कॉम श्रमिक संघ के प्रदेश सँयुक्त महामंत्री चुन्नीलाल राजस्थानी व जिलाध्यक्ष भँवरसिंह बीदावत के नेतृत्व में प्रदेश मंत्री प्रेमसुख बिश्नोई, जिला संरक्षक ओमप्रकाश रांकावत, जिला प्रचार मंत्री गोपीकिशन छींपा, नरेश बिश्नोई, रुघसिहं खिंची, किशन भारती, राजकुमार चौधरी आदि ने प्रदर्शन करके सहायक अभियंता सतीश कुमार को अधीक्षण अभियंता के नाम ज्ञापन सौंपा। श्रमिक संघ के प्रदेश सँयुक्त महामंत्री चुन्नीलाल राजस्थानी ने बताया कि दिवाली को विद्युतकर्मीयों ने दिन रात एक करके मेंटिनेंस कार्य किया व दिवाली पर लोगों के घरों को रोशन किया लेकिन 3 माह बीत जाने के बाद भी बजट के अभाव का हवाला देकर कार्मिकों को ओवरटाइम कार्य का भुगतान नहीं किया गया। जिलाध्यक्ष भंवरसिंह बीदावत ने कहा कि कर्मचारियों में रोष है जल्द ओवरटाइम भुगतान किया जाए अन्यथा श्रमिक संघ को धरना-प्रदर्शन करना पड़ेगा। प्रदेश मंत्री प्रेमसुख बिश्नोई ने कहा कि श्रमिकों का पसीना सूखने से पहले उनकी मजदूरी मिलनी चाहिए।