सेल्फ स्टडी की नई तकनीक है लाईब्रेरी-झंवर, नोखा में स्टडीमेटिक सेल्फ स्टडी लाईब्रेरी का शुभारम्भ
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। मस्जिद चौक में बंसत पंचमी के अवसर पर शनिवार को स्टेडीमेटिक सेल्फ स्टडी लाईब्रेरी का शुभारम्भ पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर झंवर ने कहा कि सेल्फ स्टडी के लिए लाईब्रेरी नई तकनीक है। इसमें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी एवं उच्च क्लासों में अध्ययनरत विद्यार्थी शांत माहौल में अपनी पढ़ाई कर सकते है। स्टडी मैटिक लाइब्रेरी में उपलब्ध सुविधाओं को उच्च श्रेणी की सुविधा बताते हुए झंवर ने हर्ष व्यक्त किया। इससे पूर्व झंवर का भंवरलाल लखारा, कन्हैयालाल गोयल, मोहनलाल लखारा, ओमप्रकाश गोयल आदि ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया।
संचालक गोपीकिसन लखारा एवं इंजि. पंकज गोयल ने बताया कि इसमें छात्र-छात्राओं के लिए आधुनिक सुविधा उपलब्ध रहेगी। सेन्टर में वाई-फाई और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी के लिए शिक्षण सामग्री भी उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है। समारोह में पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर, पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कन्हैयालाल गोयल ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।