नोखा की स्कूलों में गूंजे, शारदे मां के जयकारे, पढें बसंतपंचमी की खबर

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। लव फन लर्न स्कूल में वसंत पंचमी का त्योहार उमंग और श्रद्घा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की आराधना के साथ किया गया। बच्चों ने भजन और बसंत पंचमी के गीत गाकर बसंत पंचमी उत्सव मनाया। बच्चे पीले रंग की पोशाक पहन कर स्कूल पहुंचे और टिफ़िन में भी अपने साथ पीले रंग के पकवान लेकर आये। प्रधानाचार्या मीनू सिंह और मैडम शशि राय ने बच्चों को बताया कि बसंत के दिन माँ सरस्वती की पूजा की जाती है, गेहूं की फसल लहराने लगती है। बागों में फूलों के खिलने के साथ बहार आ जाती है। स्कूल अध्यक्ष लक्ष्मी बाहेती कहा कि आज के दिन ऋतुराज बसंत का आगमन माना जाता है और बसंत ऋतु को सभी ऋतुओं का राजा कहा जाता है। बाहेती ने सभी बच्चों और अध्यापकों को वसंत पंचमी पर फूलों की तरह हंसते और खिलखिलाते रहने की शुभकामनाएं दीं। जूनियर बच्चों की ऑनलाइन क्लास में माँ शारदे की वंदना करवाई गयी। विद्यालय निदेशक ओमप्रकाश बाहेती ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी। स्कूल चेयरमैन नारायण बाहेती वर्तमान में नोखा से बाहर होने के कारण अवसर पर अपना वीडियो सन्देश बनाकर सभी बच्चो को भेजा और बसंत पंचमी की जानकारी दी।अंत में सभी बच्चों को प्रसाद वितरित किया गया।nn

जेन स्कूल में बंसत पंचमी पर सम्बोधित करते हुवे संस्था प्रधान ईश्वरचंद बैद
nnनोखा टाइम्स न्यूज, नोखा ।I श्री जैन आदर्श कन्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नोखा के प्रशिक्षको ने बसंत पंचमी पर्व धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में ईश्वर चंद बैद अध्यक्ष श्री जैन आदर्श सेवा संस्थान तथा डॉ नवदीप जेड़का प्राचार्य श्री जैन आदर्श विद्या निकेतन एवं डॉक्टर राजेंद्र कुमार श्रीमाली प्राचार्य बीएड कॉलेज नोखा ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। भावी शिक्षक योगिता रामावत एवं कीर्तिका शर्मा ने बसंत गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन खुशबु गर्ग ने किया। कार्यक्रम में व्याख्याता जयकरण सिंह चारण ने विचार व्यक्त किये। इस कार्यक्रम मे तरुण चौधरी, संदीप भाटी, डॉ मनीषा श्रीमाली, श्रीमती उषा जोशी, कौशल कुमार भोजक, भंवानी सिंह, बलराम कुलड़िया सहित बी.एड. एवं डी.एल.एड. के सभी विद्यार्थी उपस्तिथ थे।nn
कक्कू में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजन करते हुवे
nnनोखा टाइम्स न्यूज, कक्कू।। राउमावि सिवारो की ढाणी स्वरूपसर में तिलाराम सिंवर द्वारा विद्यालय में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती माँ की मूर्ति स्थापित की गयी। इस अवसर पर नारायण सिंवर व परिवार के सदस्यों द्वारा अपने पिता स्वर्गीय बेगाराम की स्मृति में 3100 रुपये व मानाराम सिंवर द्वारा 2100 रुपये जुगलकिशोर द्वारा विद्यालय में सहयोग राशि सप्रेम भेंट की गयी। इस अवसर पर सभी ग्राम वासी उपस्थित थे। प्रधानाचार्य मीना शर्मा व शाला परिवार द्वारा सभी ग्रामवासियो का इस सहयोग के लिये ह्रदय से आभार व्यक्त किया गया।nnnnश्री खेतेश्वर शिक्षण संस्था किशनासर मे मां सरस्वती के जन्मोत्सव बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मां सरस्वती का पूजन व पौधारोपण किया गया ।nnnनोखा , आज गुरूकुल सीनियर सेकंडरी स्कूल में बसंत पंचमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया । बच्चों ने सत्य की जीत व बेटी पढ़ाओ बेटी बचावो पर ड्रामा किया , कुछ छात्रों ने बसंत पंचमी के महत्व को बताया , कुछ छात्रों ने सरस्वती वंदना पर नृत्य किया , विद्यालय के प्रधानाध्यापिका आरती संचेती बसंत पंचमी ऋतु राज बसंत के आगाज का दिन बताया और कहा कि पुराने जमाने मे लोग इस दिन से विद्या अर्जन शुरू करते थे । विद्यालय के निदेशक डॉ महेन्द्र संचेती ने बताया कि छात्रों को इस दिन एक नया संकल्प लेकर विद्या का नया वर्ष शुरू करना चाइये । विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक सवाई दान व कैलाश सेवग ने भी बसंत पंचमी का महत्व बताया , कार्यक्रम का संचालन छात्रा अक्षिता पंचारिया ने किया ।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page