नोखा की स्कूलों में गूंजे, शारदे मां के जयकारे, पढें बसंतपंचमी की खबर

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। लव फन लर्न स्कूल में वसंत पंचमी का त्योहार उमंग और श्रद्घा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की आराधना के साथ किया गया। बच्चों ने भजन और बसंत पंचमी के गीत गाकर बसंत पंचमी उत्सव मनाया। बच्चे पीले रंग की पोशाक पहन कर स्कूल पहुंचे और टिफ़िन में भी अपने साथ पीले रंग के पकवान लेकर आये। प्रधानाचार्या मीनू सिंह और मैडम शशि राय ने बच्चों को बताया कि बसंत के दिन माँ सरस्वती की पूजा की जाती है, गेहूं की फसल लहराने लगती है। बागों में फूलों के खिलने के साथ बहार आ जाती है। स्कूल अध्यक्ष लक्ष्मी बाहेती कहा कि आज के दिन ऋतुराज बसंत का आगमन माना जाता है और बसंत ऋतु को सभी ऋतुओं का राजा कहा जाता है। बाहेती ने सभी बच्चों और अध्यापकों को वसंत पंचमी पर फूलों की तरह हंसते और खिलखिलाते रहने की शुभकामनाएं दीं। जूनियर बच्चों की ऑनलाइन क्लास में माँ शारदे की वंदना करवाई गयी। विद्यालय निदेशक ओमप्रकाश बाहेती ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी। स्कूल चेयरमैन नारायण बाहेती वर्तमान में नोखा से बाहर होने के कारण अवसर पर अपना वीडियो सन्देश बनाकर सभी बच्चो को भेजा और बसंत पंचमी की जानकारी दी।अंत में सभी बच्चों को प्रसाद वितरित किया गया।nn

nnश्री खेतेश्वर शिक्षण संस्था किशनासर मे मां सरस्वती के जन्मोत्सव बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मां सरस्वती का पूजन व पौधारोपण किया गया ।nn
nनोखा , आज गुरूकुल सीनियर सेकंडरी स्कूल में बसंत पंचमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया । बच्चों ने सत्य की जीत व बेटी पढ़ाओ बेटी बचावो पर ड्रामा किया , कुछ छात्रों ने बसंत पंचमी के महत्व को बताया , कुछ छात्रों ने सरस्वती वंदना पर नृत्य किया , विद्यालय के प्रधानाध्यापिका आरती संचेती बसंत पंचमी ऋतु राज बसंत के आगाज का दिन बताया और कहा कि पुराने जमाने मे लोग इस दिन से विद्या अर्जन शुरू करते थे । विद्यालय के निदेशक डॉ महेन्द्र संचेती ने बताया कि छात्रों को इस दिन एक नया संकल्प लेकर विद्या का नया वर्ष शुरू करना चाइये । विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक सवाई दान व कैलाश सेवग ने भी बसंत पंचमी का महत्व बताया , कार्यक्रम का संचालन छात्रा अक्षिता पंचारिया ने किया ।


