बागड़ी कॉलेज के इग्नू अध्ययन केन्द्र में प्रवेश की अंतिम तिथि अब 21 फरवरी
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय नोखा में स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र पर इग्नू के प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि में वृद्धि कर अब 21 फरवरी 2022 कर दी है। कोई भी व्यक्ति व विद्यार्थी इस केन्द्र के माध्यम से प्रमाण पत्र कार्यक्रम, डिप्लॉमा, बीए एवं एमए कर सकते है। समन्वयक डॉ रणवीर सिंह ने बताया कि बीए में छात्र अपनी इच्छानुसार ऐच्छिक विषयों का चयन कर सकते है। एमए अंग्रेजी, हिन्दी, राजनीति विज्ञान एवं लोक प्रशासन विषय में कर सकते है। इसके अतिरिक्त छह माह के प्रमाण पत्र कार्यक्रम सीपीएलटी (प्रयोगशाला तकनीक), सीआईटी(सूचना प्रौद्यौगिकी) एवं डीसीई (अंग्रेजी में रचनात्मक लेखन) एक वर्ष का डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते है। यह पाठ्यक्रम ओडीएल मोड से होगे। सभी पाठ्यक्रम मान्यता प्राप्त है। अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट के जरिए 21 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन फार्म भरते समय छात्र क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर रीजनल सेंटर जोधपुर (88) अध्ययन केन्द्र एलएससी (मांगीलाल बागड़ी कॉलेज, नोखा) कोड 88054 का चयन कर सकते है। सभी प्रवेशित विद्यार्थियों इग्नू के द्वारा निःशुल्क पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवायी जायेगी। पूर्व में भरे गये आवेदन पत्र में किसी प्रकार की कमी है तो छात्र महाविद्यालय में आ कर सम्पर्क कर सकते है।