निजी विद्यालय सेवा समिति नोखा ने एसडीएम नोखा को सौंपा ज्ञापन, जताया विरोध

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। निजी विद्यालय सेवा समिति नोखा ने एसडीएम नोखा को ज्ञापन सौपकर एसएसपी प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा को सरकार द्वारा आत्मदाह के लिए मजबूर करने का विरोध में ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन किया। ज्ञापन में बताया कि जयपुर में हुए घटनाक्रम के तहत एसएसपी  प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा द्वारा राजस्थान सरकार की निजी विद्यालयों के प्रति गलत रवैया, निजी विद्यालयों के लिए घोषणा पत्र में की गई घोषणाओं को पूरा न करने तथा आरटीई के पुनर्भरण का भुगतान नहीं करने व निजी विद्यालयों को खत्म करने की नीतियों से आहत होकर आत्मदाह का प्रयास करने के लिए मजबूर होना पड़ा। जिसके विरोध में निजी विद्यालय सेवा समिति नोखा के स्कूल संचालकों ने मिटिंग का आयोजन किया व इस घटना पर रोष व दुख प्रकट करते हुए सरकार के विरूद्ध एकजुट होकर निंदा प्रस्ताव पारित किया। सरकार का अगर ऐसा ही रवैया रहा तो भविष्य में सैंकड़ों संचालक व निजी अध्यापक आत्मदाह करने के लिए मजबूर होगें। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में रामस्वरूप ज्याणी, गौत्तम लूणावत, अनिल सिंह यादव, मदनलाल सियाग, जयचंद बोथरा, महावीर गहलोत, जेठाराम कुमावत, ललित पालीवाल, बाबूलाल लाहोटी, केशवदान चारण, गंगाबिशन करीर, नेमीचंद पालीवाल, सुशील शर्मा,  रामनिवास ज्याणी, रामचंद्र कड़वासरा, हनुमानसिंह चारण, हनुमानदास रांकावत, रामलाल, श्रवणकुमार गोदारा, देवाराम, आसाराम, भागीरथ पालीवाल, बजरंगलाल शर्मा, पुलकित ललवाणी, नवीनसिंह, बंशीलाल, मनोजकुमार, सुब्रत कुन्दु, जगदीश कड़वासरा, अशोक जांगू, पंकज व्यास, अनोप चौधरी, लोकेश कटौच, पंकज शर्मा, गणेश पालीवाल, सत्यनारायण पालीवाल, छीतरमल शर्मा, मूलचंद सेवग, अनिल गहलोत, रिषभ बोथरा, धनराज भाटी, कमल स्वामी, अशोक दैया, राकेश बिडवालकर, किशनलाल  सहित काफी संख्या में विद्यालय संचालक उपस्थित रहे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page