कैंसर डिटेक्शन वैन 20 फरवरी से राजस्थान प्रान्त में देगी सेवाऐं

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय प्रकल्प मिशन कैंसर कंट्रोल व मिशन जागृति के अन्तर्गत 20 फरवरी के पश्चात राजस्थान प्रान्त की विभिन्न शाखाओं के माध्यम से कैंसर स्क्रिीनिंग कैम्प आयोजित होगें। प्रान्तीय सचिव जयकरण चारण ने बताया कि कैंसर डिटेक्शन वैन के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों की जांच की जायेगी। इस मिशन का प्रमुख उद्देश्य कैंसर जांच की सुविधा जन साधारण को उपलब्ध कराना, कैंसर की बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना, सभी को स्वास्थ्य के प्रति सतर्क व सचेत करना तथा कैंसर से कैसे बचा जा सकता है, इस जानकारी को जन-जन तक पहुंचाना है। कैंसर डिटेक्शन वैन में जो टैस्टिंग उपकरण लगे हैं उनके द्वारा कैंसर संबंधी लगभग 15 जांचे आमजन के लिए नि:शुल्क उपलब्ध होगी। आज के भागमभाग भरे दौर में असंयमित दिनचर्या, असंतुलित खान-पान व अनियमित जीवन शैली से कैंसर के रोगी-दिनोदिन बढ़ रहे हैं। इस शिविर से जाँचों द्वारा पता लगा सकते है कि हमारे शरीर में कहीं भी इस घातक बीमारी ने दस्तक तो नहीं दे दी। विभिन्न जांचों के माध्यम से यह बात हमें प्रारंभिक तौर पर पता लगने से हम सतर्क होकर अच्छे चिकित्सक व चिकित्सालय में जाकर प्रारंभिक चरण में इस बीमारी को पहचानकर उसका इलाज लेकर अपना जीवन बचा सकते हैं। मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेन्द्र भट्टड़ व प्रांतीय अध्यक्षा डॉ काजल वर्मा के अथक प्रयासों से यह डिटेक्शन वैन हमारे प्रांत राजस्थान में आ रही है। हम सब अपने समन्वित प्रयासों से लोगों को जागरूक कर इस शिविर (जिसकी सूचना आपको अग्रिम रूपे से दे दी जायेगी) में अधिकाधिक लोग जांचे करवाकर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संकल्प लें।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page