नोखा:- रथयात्रा निकाल कर शिक्षा हेतु किया ग्रामीणों को प्रेरित, आज इन गांवों में निकलेगी रथयात्रा
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। महिला अधिकारिता विभाग की ओर से राष्ट्रीय महिला दिवस पर रासीसर, भामटसर, पारवा में रथयात्रा निकाली। जिसमें ग्रामीण समुदाय को बेटियों की शिक्षा हेतु प्रेरित करने हेतु विशेष आकर्षण के रूप में कठपुतली कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटकों व जीवन्त पुस्तकालय का आयोजन किया गया। सरोजनी नायडू भारत कोकिला की स्मृति में उनकी कविताओं का गायन बच्चियों द्वारा करवाया गया। इस प्रेरक कार्यक्रम में गावणियार थार लोक कलाकार समिति बीकानेर के कलाकारों का प्रशंसनीय सहयोग रहा। इस रथयात्रा का उद्देश्य उपनिदेशक मेघा रतन द्वारा बाल विवाह रोकथाम और सभी बच्चियों को शिक्षा से जोड़ना है। पर्यवेक्षक रश्मि व्यास, मानेखान, अनवर खान, भीखे खान आदि उपस्थित रहे। सोमवार को जेगला, जांगलू, किसनासर, पाँचू में रथयात्रा निकाली जाएगा। नोखा उपखण्ड के 63 ग्राम पंचायत में रथयात्रा निकाली जायेगीं।