ग्रीनलैण्ड स्कूल में मनाया मातृ-पितृ दिवस
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। ग्रीनलैण्ड स्कूल में सोमवार को मातृ पितृ दिवस मनाया गया। ग्रीनलैण्ड स्कूल के निर्देशक गौत्तम लूणावत ने बताया कि माता-पिता, बच्चे और गुरु का अदभुत संयोग का दृश्य भाव विभोर करने वाला था, जब बच्चे अपने माता पिता के गले लग रहे थे और माँ-पापा उनके सर पर हाथ रख कर एक दूजे की तरफ देख रहे थे, वो दृश्य बहुत मोहक था। बच्चे माता पिता सब भाव विभोर हो गये थे। जब बच्चे अपने माता पिता के परिक्रमा कर रहे थे, मानो भगवान गणेश कैलाश पर्वत की परिक्रमा कर रहे हो। इस अवसर पर प्रीति, माधुरी, तेजस्वी, कुमकुम, जाग्रति, प्रतिभा, डॉली, रेणुका, रितु, दुष्यंत, हर्षित आदि बच्चों ने माता पिता का महत्व बताया। मैम प्रिंसिपल हर्षा तनेजा ने बच्चो को माता पिता के प्रति हमारे उतरदायित्व निभाने के लिए बच्चों को संकल्प दिलाया। अभिभावक कर सलहाकार संघ के अध्यक्ष उत्तम लुणावत ने बताया की अगर माता पिता के बिना घर केसा लगता है इसका अनुभव करना हो तो एक दिन अपने अंगूठे के बिना सारे काम करके देखना माता पिता की कीमत का पता चल जायेगा। मैम शीजा पिल्लई और योगेन्द्र सर ने मंच का सफल संचालन किया।