अरिहंतमार्गी जैनाचार्य ज्ञानचंद्र महाराज 19 वर्ष बाद नोखा पदार्पण
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। अरिहंतमार्गी जैनाचार्य ज्ञानचंद्र महाराज गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, यूपी अनेक प्रांतों के गांवों नगरों में हजारों किलोमीटर की पदयात्रा करके 19 वर्ष बाद सोमवार को नोखा आये। इस अवसर पर आचार्य श्री ने कहा कि सदा हंसते मुस्कुराते रहो। हर परिस्थिति का सामना करो। मुस्कुराने से तो सारा जहां रंगीन बन जाता है,जबकि भीगी पलकों से तो आईना भी धुंधला दिखाई देता है। धैर्य, साहस एवं पुरुषार्थ से मंजिल को पाया जा सकता है। भाईचारे से भी दोस्ती ज्यादा गहरी होती है। क्योंकि भाईचारा संबंध खून से आता है, जबकि दोस्ती को दिल और दिमाग से चॉइस किया होता है। दोस्त सच्चा होता है। प्रवचन सभा में साध्वी जागृति ने संबोधित किया। नानेश के परम विद्वान, सेवा समर्पित संत श्री ज्ञानमुनि जी की सेवाओं का स्मरण किया। राष्ट्रीय प्रवक्ता जयचंदलाल, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ नरेश जैन भी उपस्थित रहे। 15 फरवरी का प्रवचन सेठिया भवन में व 16 फरवरी को णमोत्थुणं जाप एवं प्रवचन कांकरिया भवन में संभावित है। इस अवसर पर नोखा मंडी के अलावा बीकानेर, गंगाशहर, भीनासर, देशनोक, नागौर, आगरा, पाली, पांचू आदि अनेक गांवों- शहरों के भक्तगण उपस्थिति रहे।