नोखा में पुलवामा शहादत दिवस पर दी श्रद्धांजलि
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। परशुराम युवा क्लब रोड़ा द्वारा पुलवामा शहादत दिवस रोडा एकेडमी संस्थान रोड़ा में मनाया गया। क्लब के अध्यक्ष कैलाश सारस्वत ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा की आज के युवा जिस ओर नशे के आदी हो रहे हैं उनको छोड़कर हमें शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए। हमें इन शहीदों का बलिदान कभी भूलना नहीं चाहिए। रोड़ा गांव के सैनिक श्यामसुंदर भादू एवं सैनिक भवानी सिंह ने कहा कि हमारे साथी जो वीरगति को प्राप्त हुए हैं उनको कभी भूलना नहीं चाहिए। रोड़ा एकेडमी संस्थान रोड़ा के विकास सिंवर, मालचंद सारस्वत, प्रिंस शर्मा, कैलाश भादू, मनीष राव, राम सारस्वत, संजय बिश्नोई, अशोक शर्मा, रामप्रसाद बिश्नोई आदि युवाओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी एवं भारत माता की जय वंदे मातरम के नारे लगाते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
वहीं दूसरी ओर नोखा जन अधिकार सेना संगठन के प्रदेश प्रभारी हरि सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र ओझा के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश भर में 14 फरवरी 2019 में हुए पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें 2 मिनट का मौन रखकर भारत माता के छायाचित्र के सामने पुष्प चढ़ा कर नमन किया। इस पर प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा, जिला महासचिव दिनेश मोहता, जिला सचिव किशन तापड़िया, नोखा तहसील प्रभारी मनोहर सिंह राठौड़, नारायण कुमावत, सोमदत्त ओझा, रवि कुमार, श्रीभगवान, बजरंग बेनीवाल, धीरज बेनीवाल आदि मौजूद रहे।
शहीद स्मारक पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि:- नोखा में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को शहीद जगदीश बिश्नोई स्मारक पर जवानों को याद करते हुए दो मिनट का मौन रख कर कैंडल जलाकर उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर युवा नेता सुनील भादू ने बताया कि आज के दिन पुलवामा में हमले में शहीद हमारे जवानों ने अपने देश की रक्षा करने हुए अपनी जान जी कुर्बानी दी, जवानों की कुर्बानी को देश हमेसा याद रखेगा। वार्ड पार्षद हानि गर्ग, भागचंद मिस्त्री, मुरली छींपा, जुगल राजस्थानी, अशोक सिंवर, प्रिंस शर्मा, सचिन भार्गव, गजेन्द शर्मा, ओम प्रकाश थापन, हेमंत बीकासर, संदीप चोरड़िया आदि मौजूद रहे।