विधानसभा में बीकानेर:- नोखा के ट्रीटमेंट प्लांट दुरुस्त नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्यवाही
विधानसभा में उठा नोखा के गंदे पानी की निकासी का मामला, यूडीएच मंत्री ने दिया जवाब
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा में गंदे पानी के मसले पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने विधानसभा में कहा कि निकासी का इंतजाम ना करने वाले तत्कालीन अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होगी। वे नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के तारांकित सवाल का जवाब दे रहे थे।
दरअसल सदन में चर्चा दो एसटीपी व एक एसपीएस बनाने के लिए 123 करोड रुपए की कार्य योजना बनाने के लिए हो रही थी। इसी में विधायक बिश्नोई ने पूछा कि यह काम कब शुरू होगा, एनजीटी ने जो जुर्माना लगाया वह किस मद से भरा गया। जवाब में मंत्री ने कहा कि आरयूआईडीपी के चौथे चरण के ट्रेंच सेकंड में शामिल की गई है। एशियन विकास बैंक के स्तर पर अनुमोदन की प्रक्रिया में है। काम 2 साल में पूरा करने का लक्ष्य है। एनजीटी ने 21 सितंबर को 50 लाख का जो जर्माना लगाया था, वह रुड़सीको से लोन लेकर जमा कराया गया है। नोखा में एमएलडी ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण 2012-13 में हुआ था जो कम क्षमता का था खराब होने पर नगरपालिका ने उसे ठीक नहीं कराया। इस मामले में पालिका के तत्कालीन अधिकारियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्यवाही होगी।