पेट्रोल छिड़ककर हत्या करने के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। गाड़ी में पेटोल डालकर दो की हत्या करने के संगीन मामले में फरार भगोड़ा आरोपी को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़ ने बताया कि 8 मार्च को विकास सेवग ने मुकदमा दर्ज करवाया कि मैं व मेरे साथ पृथ्वीसिंह व शांतिलाल व अजीतसिंह मेरी गाड़ी बोलेरो कैम्पर को लेकर शांतिलाल को सोमानी अस्पताल दिखाने जा रहे थे, तो समाने से एक कैम्पर में ड्राईवर सुरेश बिश्नोई व उसके साथ गोविंददान, राहुल सेवग, रेवंतसिंह व सात आठ अन्य व्यक्तियों ने मेरी गाड़ी के सामने से टक्कर मारी। सुरेश बिश्नोई व रेवंतसिंह ने हाथों में पेट्रोल से भरी बॉतल लेकर हमारे ऊपर पेट्रोल उडेल दिया तथा हम सभी को जान से मारने की नियत से सभी हम पर तिलियां जलाकर फैंक दी। जिससे शांतिलाल व अजीतसिंह गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सहित 6 आरोपियों को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया व एक आरोपी की मृत्यु हो गई। वहीं न्यायालय द्वारा घोषित दो भगोड़ा आरोपियों को भी नोखा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, शेष आरोपी कुदसू निवासी बजरंग जाखड़ की तलाश जारी थी। जिसे वांछित अपराधियों की धर पकड़ के अभियान के तहत मंगलवार को कुदसू बस स्टेण्ड से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।nn पुलिस टीम:- थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़, एसआई भोलाराम, हैड कानि बलवान सिंह, कानि प्रवीण कुमार, चालक कानि गणेशाराम की टीम ने सफलता प्राप्त की।