बजट सुनकर नोखा में बंटी मिठाईयां, उड़ा गुलाल, देखें नेताओं की प्रतिक्रिया

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। राजस्थान सरकार के बजट 2022-23 में नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के लगातार प्रयासों से नोखा विधानसभा क्षेत्र को दो महत्वपूर्ण कार्यो की सौगात मिली है। विधायक बिश्नोई ने कहा कि स्टेट हाइवे 87 ए रणजीतपुरा-ओसिया के नोखा विधानसभा क्षेत्र का 95 किमी भाग नवीनीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण करने एवं नोखा में एडीजे कोर्ट खोलने की घोषणा हुई है। जिसके लिए लगातार प्रयासरत रहे। विधायक बिश्नोई ने बताया कि स्टेट हाइवे 87 ए के नोखा विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले शुरू के 10 किमी मोखा से जयसिंह देसर-पिथरासर तक पिछले बजट में स्वीकृत हो चुका था शेष 95 किमी भाग पिथरासर-जांगलू-किशनासर-पांचू-उदासर-कुदसू-रोड़ा-कँवलीसर-हंसासर-कक्कू-साधूना-सारुण्डा तक नवीनीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण की घोषणा आज के बजट में हुई है। यह सड़क बन जाने से नोखा विधानसभा क्षेत्र के 50 गांवों का आवागमन सुगम होगा। इस सड़क पहले 3.5 मीटर चौङी थी अब यह 7 मीटर चौड़ी होगी। जिसकी लागत लगभग 100 करोड़ होगी। इसके बन जाने से कोलायत, जोधपुर, ओसिया जाने वाले यात्रियों को आवागमन की सुविधा होगी।

विधायक बिश्नोई ने कहा कि नोखा में दशको के लंबे इंतजार के बाद एडीजे कोर्ट खोलने की घोषणा हुई है जिससे आमजन को सस्ता, सुलभ व त्वरित न्याय मिलने में सुविधा होगी:- विधायक बिश्नोई ने कहा कि लगातार विधानसभा में मांग उठाने व विभिन्न माध्यमों से सरकार का ध्यानाकर्षण करने से व मुख्यमंत्री जी से व्यक्तिशः मिलकर नोखा को दो महत्वपूर्ण कामो की सौगात मिली है। विधायक बिश्नोई ने कहा कि बजट घोषणा को धरातल पर लागू करवाने के लिए लगातार सरकार व प्रशासनिक स्तर पर प्रयास किये जायेंगे और जो पहले की बजट घोषणा है उनकी पूरी मोनिटरिंग की जा रही है उनके कार्य भी जल्द शुरू करवाये जाएंगे।

जनकल्याणकारी सिद्ध होगा व प्रदेश की प्रगति को नई दिशा व गति प्रदान करेगा- कन्हैयालाल झंवर

नोखा।। राजस्थान सरकार पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर ने कहा कि राजस्थान के जननायक व लोकप्रिय मुख्यमंत्री ने वित्तीयवर्ष 2022-23 के लिए घोषित बजट में समाज के सभी वर्गों का मन मोह लिया है। राज्य का बजट आमजन की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप विकासोन्मुखी सराहनीय और सर्वसमावेशी है। एक ओर जहां कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की बहुप्रतीक्षित मांग को संवेदनशीलता से लेते हुए लाखो परिवारों को खुशीयों की सौगात दी है वहीं दूसरी ओर ऊर्जा व कृषि के क्षेत्र में कल्याणकारी योजनाओं की घोषणाओं के माध्यम से समाज के अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति को राहत देने का प्रयास किया है। हमारी तरफ से समय – समय पर नोखा में एडीजे कोर्ट की मांग को मुख्यमंत्रीजी ने स्वीकार कर क्षेत्रवासियों को राहत देने का प्रयास किया है। साथ ही नोखा क्षेत्र के जयसिंहदेसर मगरा, पिथरासर जांगलू, किसनासर, पांचू, उदासर, कूदसू, रोड़ा, कंवलीसर, हंसासर, कक्कू, साधूणा, सारूण्डा की स्टेट हाई-वे सड़क 3.5 मीटर के जगह 7 मीटर चौड़ी करने की घोषणा से क्षेत्रवासीयों को इसका लाभ मिलेगा। राजस्थान सरकार का यह बजट समावेशी रूप से विकास में मील का पत्थर साबित होगा, जिसमें किसान, मजदूर, युवावर्ग, महिलाओं, कर्मचारियों, विद्यार्थियों के हितों का घ्यान रखा गया है। युवावर्ग के लिए नौकरियां, धरेलू बिजली दरों में कमी, प्रत्येक विधानसभा में सड़को के लिए अलग से बजट में प्रावधान व स्वास्थ्य क्षेत्र में चिरंजिवी योजना में उपचार राशि में वृद्धि, नये मेडीकल कॉलेजो की स्थापना व विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन में सरकार के प्रति विश्वास ओर अधिक प्रगाढ किया है। कृषक वर्ग के लिए आज का दिन सुनहरें अक्षरों में दर्ज हो गया है क्योकि मुख्यमंत्रीजी ने एतिहासिक रूप से पहली बार अलग से कृषि बजट पेश कर किसान एवं किसानी को प्राथमिकता से विजन में रखा। मुझे विश्वास है कि यह बजट अवश्य ही जनकल्याणकारी सिद्ध होगा व प्रदेश की प्रगति को नई दिशा व गति प्रदान करेगा।

कांग्रेसी नेता जुगल हटीला

जुगल हाटीला ने बजट को ऐतिहासिक बताया- पूर्व प्रदेश महासचिव युवक कांग्रेस के जुगल हाटीला ने बजट को ऐतिहासिक बताया। आम नागरिकों के हितो को देखते हुवे सभी वर्गों के लिये बहुत लाभकारी बजट है। कृषि बजट पहली बार पेश करने को बताया। जनकल्याणकारी, पुरानी पेंशन बहाल करने से लाखों कर्मचारियों के घर खुशियों की सौगात बताया व अजा-अजजा के लिए 100 करोड़ से 500 करोड़ बजट करने पर sc st समुदाय में खुशी है।

एडीजे कोर्ट की घोषणा पर नोखा में खुशी का माहौल-नोखा बार एसोसिएशन में नोखा की पिछले 40 वर्षो अपर जिला एवं सेशन न्यायालय (एडीजे कोर्ट) स्थापित किए जाने की बुधवार को राजस्थान सरकार द्वारा बजट में घोषणा करने पर नोखा बार में खुशी का माहौल हो गया तथा सभी अधिवक्तागणों से बार कक्ष में खुशी जाहिर की। इस अवसर पर बार के वरिष्ठ अधिवक्ता अनोपसिंह राठौड़ ने बताया कि नोखा की आम की उक्त न्याय संगत मांग को नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने समय समय पर सरकार को ध्यान आकर्षित किया और विधान सभा में भी समय समय मुद्दे उठाए तथा इस सत्र में भी विधायक ने पुरजोर प्रयास कर नोखा न्यायालय स्थापित किए जाने की सौगात दिलाई इसके लिए नोखा के युवा लाडले विधायक बिहारीलाल बिश्नोई का समस्त बार की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर अधिवक्ता हनुमान चौधरी ने बताया कि नोखा विधायक बिहारीलाल के अथक प्रयासों से ही आज बजट में उपरोक्त एडीजे कोर्ट की मांग पूरी हुई जिस पर सभी अधिवक्ताओं ने विधायक जी का आभार व्यक्त किया। एडवोकेट किशनगोपाल चितलंगी ने बताया कि नोखा विधायक ने पिछले तीन वर्षो से निरन्तर उक्त न्यायालय की मांग को लेकर प्रयासरत रहे तथा विगत कुछ दिन पूर्व राजस्थान सरकार के मंत्री गोविन्दराम मेघवाल नोखा आगमन पर उन्हें भी उक्त मांग से अवगत करवाया तो मंत्री ने आश्वस्त किया कि नोखा की उक्त न्यायालय की मांग शीघ्र पूरा करवाने में सहयोग करूंगा जिस पर नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई व राजस्थान सरकार के मंत्री गोविन्दराम मेघवाल का हृदय से आभार व्यक्त किया। नोखा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश पंचारिया ने नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के अथक प्रयासों का हवाला देते हुए नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई व मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार अशोक गहलोत को धन्यवाद ज्ञापित किया व सभी अधिवक्ताओं को गुलाल लगाकर व मुंह मीठा करवाकर एक-दूसरे को बधाईयां दी तथा बार परिसर में ढोल नगाड़े व आतिशबाजी कर हर्ष जताया। इस अवसर पर एडवोकेटगण रामप्रताप बिश्नोई, रामनिवास माचरा, ओमप्रकाश बिश्नोई, चुन्नीलाल बरोड़, विष्णु भगवान पूनिया, पन्नालाल संचेती, रामनिवास भाम्भू, महेन्द्रप्रतापसिंह, विजयप्रतापसिंह, रामेश्वरलाल नाई, संग्राम सिंह गोदारा, पुरखाराम महिया, मनोज भार्गव, भीमसैन बारूपाल, धर्मपाल पूनिया, घनश्याम बरोड़, महेश साध, सुनील पूनिया, दुर्गाप्रसाद कौशिक, मनोहरलाल बिश्नोई, टीकमसिंह राठौड़, मांगूसिंह राठौड़, लक्ष्मीनारायण चौधरी सहित समस्त बार के अधिवक्ताओं ने एडीजे न्यायालय की घोषणा पर खुशी जाहिर की। वहीं दूसरी ओर पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीनिवास झंवर, पार्षद राधेश्याम लखोटिया ने भी प्रशन्नता व्यक्त की।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page