बजट सुनकर नोखा में बंटी मिठाईयां, उड़ा गुलाल, देखें नेताओं की प्रतिक्रिया

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। राजस्थान सरकार के बजट 2022-23 में नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के लगातार प्रयासों से नोखा विधानसभा क्षेत्र को दो महत्वपूर्ण कार्यो की सौगात मिली है। विधायक बिश्नोई ने कहा कि स्टेट हाइवे 87 ए रणजीतपुरा-ओसिया के नोखा विधानसभा क्षेत्र का 95 किमी भाग नवीनीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण करने एवं नोखा में एडीजे कोर्ट खोलने की घोषणा हुई है। जिसके लिए लगातार प्रयासरत रहे। विधायक बिश्नोई ने बताया कि स्टेट हाइवे 87 ए के नोखा विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले शुरू के 10 किमी मोखा से जयसिंह देसर-पिथरासर तक पिछले बजट में स्वीकृत हो चुका था शेष 95 किमी भाग पिथरासर-जांगलू-किशनासर-पांचू-उदासर-कुदसू-रोड़ा-कँवलीसर-हंसासर-कक्कू-साधूना-सारुण्डा तक नवीनीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण की घोषणा आज के बजट में हुई है। यह सड़क बन जाने से नोखा विधानसभा क्षेत्र के 50 गांवों का आवागमन सुगम होगा। इस सड़क पहले 3.5 मीटर चौङी थी अब यह 7 मीटर चौड़ी होगी। जिसकी लागत लगभग 100 करोड़ होगी। इसके बन जाने से कोलायत, जोधपुर, ओसिया जाने वाले यात्रियों को आवागमन की सुविधा होगी।nnविधायक बिश्नोई ने कहा कि नोखा में दशको के लंबे इंतजार के बाद एडीजे कोर्ट खोलने की घोषणा हुई है जिससे आमजन को सस्ता, सुलभ व त्वरित न्याय मिलने में सुविधा होगी:- विधायक बिश्नोई ने कहा कि लगातार विधानसभा में मांग उठाने व विभिन्न माध्यमों से सरकार का ध्यानाकर्षण करने से व मुख्यमंत्री जी से व्यक्तिशः मिलकर नोखा को दो महत्वपूर्ण कामो की सौगात मिली है। विधायक बिश्नोई ने कहा कि बजट घोषणा को धरातल पर लागू करवाने के लिए लगातार सरकार व प्रशासनिक स्तर पर प्रयास किये जायेंगे और जो पहले की बजट घोषणा है उनकी पूरी मोनिटरिंग की जा रही है उनके कार्य भी जल्द शुरू करवाये जाएंगे।nnजनकल्याणकारी सिद्ध होगा व प्रदेश की प्रगति को नई दिशा व गति प्रदान करेगा- कन्हैयालाल झंवरnnनोखा।। राजस्थान सरकार पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर ने कहा कि राजस्थान के जननायक व लोकप्रिय मुख्यमंत्री ने वित्तीयवर्ष 2022-23 के लिए घोषित बजट में समाज के सभी वर्गों का मन मोह लिया है। राज्य का बजट आमजन की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप विकासोन्मुखी सराहनीय और सर्वसमावेशी है। एक ओर जहां कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की बहुप्रतीक्षित मांग को संवेदनशीलता से लेते हुए लाखो परिवारों को खुशीयों की सौगात दी है वहीं दूसरी ओर ऊर्जा व कृषि के क्षेत्र में कल्याणकारी योजनाओं की घोषणाओं के माध्यम से समाज के अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति को राहत देने का प्रयास किया है। हमारी तरफ से समय – समय पर नोखा में एडीजे कोर्ट की मांग को मुख्यमंत्रीजी ने स्वीकार कर क्षेत्रवासियों को राहत देने का प्रयास किया है। साथ ही नोखा क्षेत्र के जयसिंहदेसर मगरा, पिथरासर जांगलू, किसनासर, पांचू, उदासर, कूदसू, रोड़ा, कंवलीसर, हंसासर, कक्कू, साधूणा, सारूण्डा की स्टेट हाई-वे सड़क 3.5 मीटर के जगह 7 मीटर चौड़ी करने की घोषणा से क्षेत्रवासीयों को इसका लाभ मिलेगा। राजस्थान सरकार का यह बजट समावेशी रूप से विकास में मील का पत्थर साबित होगा, जिसमें किसान, मजदूर, युवावर्ग, महिलाओं, कर्मचारियों, विद्यार्थियों के हितों का घ्यान रखा गया है। युवावर्ग के लिए नौकरियां, धरेलू बिजली दरों में कमी, प्रत्येक विधानसभा में सड़को के लिए अलग से बजट में प्रावधान व स्वास्थ्य क्षेत्र में चिरंजिवी योजना में उपचार राशि में वृद्धि, नये मेडीकल कॉलेजो की स्थापना व विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन में सरकार के प्रति विश्वास ओर अधिक प्रगाढ किया है। कृषक वर्ग के लिए आज का दिन सुनहरें अक्षरों में दर्ज हो गया है क्योकि मुख्यमंत्रीजी ने एतिहासिक रूप से पहली बार अलग से कृषि बजट पेश कर किसान एवं किसानी को प्राथमिकता से विजन में रखा। मुझे विश्वास है कि यह बजट अवश्य ही जनकल्याणकारी सिद्ध होगा व प्रदेश की प्रगति को नई दिशा व गति प्रदान करेगा।nn




