गोचर भूमि में किए जा रहे अवैध खनन को रुकवाने की मांग, सौंपा ज्ञापन
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा तहसील के जेगला गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार नरेंद्र बापेडिया को सौंप कर सरपंच द्वारा गोचर भूमि में किए जा रहे अवैध खनन को रुकवाने की मांग की है। पूर्व सरपंच मनोहर बिश्नोई ने बताया कि सरपंच द्वारा ग्राम नरेगा योजना में स्वीकृत सड़क जो बरसिंगसर ग्रेवल सड़क, फागलिया कुवे से बगड़ूराम गोदारा की ढाणी ग्रेवल सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है जिसमें गोचर भूमि पर अवैध रूप से खनन करके ग्रेवल निकाली जा रही है साथ ही मौके पर जेसीबी मशीनों द्वारा अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। प्रेम पूनिया ने बताया कि जब ग्रामीणों ने इस बारे में सरपंच प्रतिनिधि को मना किया तो उन्हें धमकी दी गई जिसके बाद भी अवैध खनन जारी है। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिला परिषद के सीईओ और जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन भेजकर तत्काल अवैध खनन रुकवाने और नरेगा योजना में बन रही सड़क का निर्माण कार्य के जांच करवाने की मांग की है। इस अवसर पर सीताराम नरसीराम सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।