जिला परिषद की मुख्यकार्यकारी अधिकारी ने महानरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्यो का किया निरीक्षण
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। जिला परिषद बीकानेर के मुख्यकार्यकारी अधिकारी नित्या के द्वारा महानरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ग्राम पंचायत नोखागांव में चल रहे नील की ढाणी नाडी खुदाई एवं पायतन सुधार कार्य एवं पौध तैयारी एवं संधारण नर्सरी नोखागांव का औचक निरीक्षण किया। महानरेगा योजनान्तर्गत कार्यरत श्रमिकों को पूरा काम करने की हिदायत दी ताकि कार्यरत श्रमिकों को पूरा दाम मिल सके। इस अवसर पर नोखागांव सरपंच पुखराज मेघवाल, सहायक अभियंता रीटा कुरडिया, सहायक विकास अधिकारी राजेश व्यास, दशरथसिंह, ग्राम विकास अधिकारी गोविन्द्रराम भादू, कनिष्ठ सहायक रूपाराम गोदारा, मुरली गोदारा आदि उपस्थित रहे। महानरेगा कार्यो के निरीक्षण के पश्चात मुख्यकार्यकारी अधिकारी द्वारा नोखागांव में नवनिर्मित लाईब्रेरी जगत ताऊ चौधरी देवीलाल का अवलोकन किया एवं निर्मित लाईब्रेरी को शिक्षा जगत के लिए ऐतिहासिक कदम बताया एवं वहां अध्ययन कर रहे छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूक होने की बात कही। इस अवसर पर चौधरी देवीलाल परिवार परमार्थ संस्थान के अध्यक्ष गोपाल गोदारा उपस्थित रहे।