नोखा में आरपीएफ चौकी के लिए ढूंढ रहे स्थान, जोधपुर डीआरएम पहुंची, अधिकारियों को दिए निर्देश
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। जोधपुर डीआरएम गीतिका पांडेय सोमवार को नोखा के रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जहां उन्होने साफ सफाई व अन्य सुविधाओं की बारीकी से जांच की। मौके पर मौजूद कर्मचारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने यात्रियों ने दादर व हमसफर गाड़ी का ठहराव नोखा में किए जाने की मांग की। इस दौरान आरपीएफ चौकी को रेलवे स्टेशन के मध्य में स्थापित किए जाने व रेलवे पुल को समपार बनाए जाने की मांग भी उठी। जिस पर गीतिका पांडेय ने कहा कि नोखा शहर रेलवे ट्रेक के दोनों ओर बसा हुआ है। समपार फाटक रेलवे परिसर में बनाए जाते है। शहर के दोनों भागों को जोड़ने के लिए बीकानेर जिला कलक्टर से बात की जाएगी। समपार की समस्या का शीघ्र ही समाधान कर दिया जाएगा। आरपीएफ की चौकी स्थान चिह्नित कर आरपीएफ की चौकी बना दी जाएगी। इस अवसर पर सीनियर डीसीएम अजीत मीणा, सीनियर डीसीएम जितेन्द्र मीणा, सीनियर डीईएम सी मुकेश मीणा, सीनियर डीईएम ई मनोहर, सीनियर डीएससी अनुराग मीणा, सीनियर डीएसटीई सुनील, स्टेशन अधीक्षक अरूणकुमार, टीटीई मोहित शर्मा आदि ने जानकारी दी।