मुकाम में फाल्गुन मेला शुरू:- देश भर से पहुंचने लगे बिश्नोई समाज के लोग, 3 मार्च तक चलेगा, जांभोजी महाराज की तपस्थली पर मेले में 67 कैमरों की पैनी नजर
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। मुकाम स्थित जम्भेश्वर भगवान का मंदिर में दर्शनार्थ श्रद्धालुओं के जत्थे विभिन्न प्रदेशों से पहुंचने लगे है। मुकाम फाल्गुनी मेले की शुरुआत सोमवार से हो गई है। देश के कोने कोने श्रद्धालु मुकाम पहुंचकर जम्भेवर भगवान के दर्शन करेगें व मंदिर में बने हवन कुण्ड में घी-खोपरों से आहुतियां देगें व पाहल ग्रहण करेंगें। मेला परिसर में व्यवस्था बनाने के प्रशासन ने लिए चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी है। वहीं नोखा सीओ भवानीसिंह इंदा व थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़ ने विशेष सुरक्षा इंतजाम के लिए माकूल व्यवस्था की है। मेला परिसर में 67 अस्थाई कैमरे भी लगाए है। जिससे हर असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी। कोरोना गाइडलाईन की पालना करते हुए प्रशासन के निर्देशानुसार इस बार भी खुला अधिवेशन नहीं होगा। लेकिन जम्भेश्वर भगवान का मेला भरा जाएगा।nnझील बनाने का कार्य युद्धस्तर पर:- सम्पूर्ण भारत वर्ष से जम्भेश्वर भगवान के दर्शनार्थ मुकाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष कृत्रिम झील बनाई जा रही है। नोखा के मुकाम में स्वर्ण मंदिर की तर्ज पर जम्भेश्वर भगवान मंदिर के आगे झील बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रही है। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र बुड़िया द्वारा मंदिर के आगे बनाई जा रही इस झील में मुकाम मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के पैर अब अपने आप धुलेगें। ये झील एक माह में बनकर तैयार हो जाएगी। मंदिर के आगे एक मुख्य द्वार भी बनाया जा रहा है व मंदिर के आगे ही हरी घास लगाई जाएगी।nn50 लाख की लागत से हो रहा है निर्माण कार्य:- अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक बिश्नोई रत्न चौधरी कुलदीप बिश्नोई की प्रेरणा से व अध्यक्ष देवेन्द्र बुड़िया के आर्थिक सहयोग से करीब 50 लाख रुपए लगाकर मुकाम में स्थित जम्भेश्वर भगवान के मंदिर के आगे झील, पार्क व प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है। श्रद्धालुओ को मंदिर में प्रवेश से पहले पैर धोने होते है, उसके बाद ही मंदिर में प्रवेश मिलता है। इस झील के बन जाने के बादे श्रद्धालु सीधे इस पूल में से होकर मंदिर में प्रवेश करेगें। जिससे उनके पैर स्वत: ही धुल जाएगें। श्रद्धालुओं को इस पानी के पूल में से मंदिर में प्रवेश करना होगा।nn36 फीट लंबी होगी झील:- मुकाम मंदिर के आगे बनने वाली झील 7 फीट चौड़ी होगी। झील की गहराई सात इंच रहेगी व लंबाई 36.2 फीट रहेगी। झील के दोनों साईड पानी के टेंक लगाए जाएगें। जिससे झील में पानी की सप्लाई की जाएगी। झील को जोधपुर के इंजीनियर के द्वारा बनाई जा रही है।nnफाल्गुनी मैले में प्लास्टिक पर रहेगी पाबंदी:- मुकाम मेले पर लगने वाली अस्थाई दुकानों पर प्लास्टिक में सामान बेचने पर प्रतिबंध रहेगा। अगर कोई दुकानदार मेले में प्लास्टिक में सामान बेचते हुए पाया जाता है तो उस पर कार्यवाही करके जुर्माना भी लगाया जा सकता है। मैले के दौरान पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है।nnमुकाम का सौन्दर्यकरण एवं चहुमुखी विकास हो-कुलदीप बिश्नोईnnमुकाम फाल्गुन मेला की व्यवस्था का जायजा अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेन्द्र बूड़िया ने लिया। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा मुख्यालय पर महासभा प्रबन्धकारिणी बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र बूड़िया की अध्यक्षता मे हुई। महासभा महासचिव रूपाराम बिश्नोई ने मेला व्यवस्था कार्यवाही से सभा सदन को अवगत करवाया। कानून, ट्रैफिक, यातायात, बिजली, पानी, चिकित्सा बाबत एवं अभाबि महासभा व अभाज सेवकदल को मेला व्यवस्था ड्यूटी बारे में बताया। पार्किंग स्थल मुकाम के चार दिवारी शुलभ शौचालय एक हॉल का निर्माण महासभा जनसहयोग से करवायेगी। जाम्भोलाव धर्मशाला महासभा में शुल्भ शौचालयों के निर्माण जनसहयोग से करवाने का निर्णय लिया।nnबिश्नोई रत्न कुलदीप बिश्नोई पहुंचे मुकाम:- महासभा संरक्षक बिश्नोई रत्न चौ कुलदीप बिश्नोई ने मुकाम पहुंचकर श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान की समाधि स्थल का दर्शन किया। सभी श्रद्धालुओ व देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की, साथ में फलौदी विधायक पब्बाराम विधायक भी आए। महासभा कार्यालय पर बिश्नोई रत्न चौ कुलदीप बिश्नोई का राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र बूड़िया ने साफा पहनाकर व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। विधायक पब्बाराम का स्वागत महासभा उपाध्यक्ष सोमप्रकाश ने किया। कुलदीप बिश्नोई ने मुकाम फाल्गून मेला की व्यवस्था लाखो श्रद्धालुओं के लिए माकूल बनाये रखने के लिए सभी को सेवक पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सेवा के रूप में करने का सभी से आह्वान किया। सोमवार को मुकाम फाल्गुन मेला में हजारों पैदल श्रद्धालुओ ने समाधि स्थल पर दर्शन कर हवन यज्ञ में आहूतिया दी। समस्त भारतवर्ष से श्रद्धालु का आवागमन प्रारम्भ हुआ।nnपार्किंग का किया लोकार्पण:- अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पार्किंग स्थल रास्ता पार्किंग का लोकार्पण बिश्नोई रत्न चौ कुलदीप बिश्नोई ने किया। लोकार्पण कार्यक्रम में फलोदी विधायक पब्बाराम, नोखा विधायक बिहारीलाल, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप धारणिया केके बिश्नोई, सोमप्रकाश, रूपाराम कालीराणा, सहदेव कालीराणा, सुरेश सियोल, अशोक, सीताराम मांझू, गोरधन बांगड़वा, लाधूराम भादू हेमागूड़ा, सोहनलाल, रंगलाल सुथार, रामसिंह कस्वा, गंगाराम पूनिया सांचौर, कृष्ण सिगड़, रामलाल मुकाम आदि उपस्थित रहे। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा पार्किंग रास्ता का ग्रेवल सड़क का कार्य महासभा अध्यक्ष देवेन्द्र बूड़िया ने अपने निजी व्यय से करवाकर समाज को वाहन पार्किंग की सुविधा प्रदान की।