यूथ कांग्रेस जिला महासचिव का पैतृक गांव में हुआ स्वागत

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। पाँचू में गांव में यूथ कांग्रेस जिला महासचिव राकेश जैन का अम्बेडकर भवन में स्वागत हुआ। इस मौके पर ग्रामीणों ने राकेश जैन को साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। जिसमे दुर्गेश गर्ग, कोजा राम ठेकेदार, भगवाना महाराज, पंचायत समिति सदस्य राजू मेहराडा, मेघा राम नाई, तेजु मेहरड़ा,भवानी मेहरड़ा, भानु मेहरड़ा, महेंद्र, प्रदीप मेहरड़ा सहित कई युवा साथी रहे मौजूद।



