किसानों को सशख्त व मजबूत करने के लिए विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाएगा:- रामेश्वर डूडी

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। ये विचार राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी ने सुजानगढ रोड़ पर पंवार परिवार द्वारा आयोजित स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान रखे। उन्होने कहा कि बीकानेर से नोखा तक हर गांव व ढाणी के लोगों ने मुझे सम्मान दिया है उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। इसी नोखा की जनता ने मुझे पलकों पर बिठाया व मुझ निर्विरोध प्रधान बनाया। मैने प्रधान बनने के बाद लोगों के सपनों को पूरा करने का काम किया है। आज उसी का नतीजा है कि मुझे बीकानेर से नोखा में आने में 12 से 15 घंटे लगते है। ये लोगों का प्यार, स्नेह और आत्मीयता है। आज लोगों ने मुझे ताकत दी है व नई उर्जा का संचार किया है। उनकों  विश्वास दिलाता हुँ की उनका भाई व उनका बेटा पूरी जिम्मेदारी से लगा हुआ है। उन्होने कहा कि नोखा की जनता की भावनाओं की हमारे नेताओं ने कदर की है। किसानों को सशख्त व मजबूत करने के लिए विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाएगा। किसानों की समस्याओं को गांव की चौपाल में बैठकर सुलझाया जाएगा, सीधा संवाद किया जाएगा व मुख्यमंत्री से बात कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने पूरे देश के किसानों को गुमराह करने का काम किया है। जिस तरह तीन काले कानून किसानों पर थोपे है मोदीजी को झुकना पड़ा। पूरे देश के किसान सड़कों पर आ गए थे, साढे सात सौ किसान शहीद हो गए थे। मोदीजी उनके लिए एक शब्द नहीं बोले, जो बड़े दुख की बात है। जबकि इन्ही किसानों ने उन्हे प्रधानमंत्री बनाया था। आज किसान के साथ अन्याय व अत्याचार कर रहे वो देश के व किसानें के हित में नहीं है। 2024 में पार्लियामेंट के चुनाव में चाहे देश का किसान हो, चाहे जवान हो, चाहे देश का गरीब हो, आने वाले समय के अंदर कोई कसर नहीं छोड़ेगें व सत्ता से बेदखल करने का काम करेगें। किसान नेता पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधानसभा रामेश्वर डूडी के राजस्थान स्टेट एग्रों इडंस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री) बनने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी जगदीश पंवार माडिया द्वारा 51 किलो की माला और एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश महासचिव श्रीनिवास पंवार और सुभाष पंवार के द्वारा हल भेंट कर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर पांचू के प्रेमाराम नगरपालिका चैयरमैन नारायण झंवर, जसरासर सरपंच रामनिवास तर्ड़, किसान कोंग्रेस के जिला अध्यक्ष जगदीश खिचड़, खियाराम सियाग, बृजलाल बेनिवाल, देवीलाल गोदारा, शंकरलाल खिचड़, फूलाराम गोदारा, किशनलाल, श्रवणकुमार, गोकुलराम, प्रदीप, विनोद, अमित, सुरेन्द्र, रामरतन, मांगीलाल आदि ने डूडी का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page