सांईस एक्गजीबिशन कार्यक्रम हुआ आयोजित
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। जय तुलसी विद्या विहार सीनियर सेकंडरी विद्यालय में गुरुवार को सांईस एक्गजीबिशन कार्यक्रम रखा गया। सभी विद्यार्थियों ने सांईस प्रोजेक्ट बनाये। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह ने कहा कि आगे चलकर यही प्रतिभाए भविष्य के एपीजे अब्दुल कलाम, विक्रम साराभाई, डॉ होमी जहाँगीर भाभा बनते है, प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की और कोरोना काल में हुए प्रतियोगिता विजेताओं को सर्टीफिकेट से सम्मानित किया। विद्यालय चेयरमैन पुलकित ललवाणी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की। सांईस प्रोजेक्ट मेनेजर खुशबू ललवाणी ने कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा के साथ–साथ इस प्रकार के कार्यक्रम बहुत ही लाभदायक व शिक्षाप्रद हैं और ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में उत्साह आता है तथा नई–नई प्रतिभाओं की खोज होती है। प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सीनियर वर्ग में प्रथम नैतिक, द्वितीय तम्मन्ना लूणावत, तृतीय मानसी व निशा रहे। सांत्वना पुरस्कार पलक जैन, पूजा, जतिन, धनराज, भारती, भूपेन्द्र, गजेश लूणावत, जितेन्द्र व प्राची को दिया गया।