राजस्व सेवा परिषद के कर्मचारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, रखी मांग

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा उपखंड मुख्यालय पर गुरुवार को राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के कर्मचारियों ने उपखंड अधिकारी स्वाति गुप्ता को सौंपा व बताया कि 4 अक्टूबर 2021 को सरकार द्वारा लागू किए गए समझौते की पूर्ण रूप से पालना नहीं की हुई है। जिसके कारण राजस्व कर्मचारियों में गहरा रोष बना हुआ है उनकी लंबित मांगो को सरकार लागू करें। ज्ञापन में तहसीलदार नरेंद्र बापेडिया ने बताया गया कि समझौते के अनुसार तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के रिक्त पदों को भरा जाना था लेकिन अब तक पद खाली पड़े हैं। राजस्थान राजस्व मंडल अजमेर द्वारा 1 अप्रैल 2017 के आधार पर जो सूची जारी की गई, वह त्रुटिपूर्ण है। उस सूची का संशोधन करवा कर उसमें जो वास्तविक अधिकारी दायरे में आते हैं उन्हें लाभ दिया जाए। कानूनगों संघ के रामेश्वर लाल पूनियां ने बताया कि मुख्यमंत्री से मांग की गई है की वरिष्ठ पटवारी जिनके 5000 से ज्यादा पद है सर्जित किए जाने थे, लेकिन अब तक 3235 सर्जित किया गया है। शेष रिक्त पदों को भी सृजित करवाएं ताकि कर्मचारियों को सरकारी लाभ मिल सके। पटवारी और भू अभिलेख निरीक्षक के लिए स्थानांतरण नीति के स्पष्ट आदेश जारी की जाए। नायब तहसीलदार के पद को राजपत्रित अधिकारी अधिसूचित किया जाए, नायब तहसीलदार के पद को शत प्रतिशत डीपीसी से भरा जाए। ज्ञापन देते समय नायब तहसीलदार रामकिशन विश्नोई, धनराज मेघवाल, गिरदावर महेन्द्र पारीक, अर्जुन राम कुमावत, नरसीराम, पटवारी पूनम कंवर, हरि किशन गोदारा, बजरंग लाल शर्मा, अजय पाल, सुनील चौधरी, लक्ष्मण भादू, रिछपालदान चारण, भगवंत लोहार, गोपाल राम प्रजापत, रामदयाल, ललिता मीणा, रामकोशल्या बिश्नोई, सुभाष बिश्नोई, मनीराम सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page