बागड़ी कॉलेज में सोमवार को होगी पोस्टर प्रतियोगिता
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय नोखा में संभागीय आयुक्त बीकानेर द्वारा नशे के विरूद्ध जागरूकता अभियान के अन्तर्गत सोमवार को सुबह 10:15 बजे से 11:15 बजे तक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्राचार्य डॉ मूलचंद माली ने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता का मुख्य संदेश “नशा-न करेंगे, ना करने देंगे’ होगा। इस पोस्टर प्रतियोगिता में नोखा तहसील के मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय नोखा, राजकीय कन्या महाविद्यालय नोखा, श्री जैन आदर्श कन्या महाविद्यालय नोखा एवं श्री बालाजी महाविद्यालय, साधासर के नियमित विद्यार्थी भाग लेगे। पोस्टर प्रतियोगिता आयोजन समिति के प्रभारी डॉ प्रकाशचन्द्र आचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों को पोस्टर बनाने हेतु शीट महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध करवायी जायेगी। अन्य सभी सामग्री विद्यार्थी स्वयं अपने स्तर लायेगें। प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के पोस्टर उच्च स्तर भेजे जायेगें। पोस्टर बनाने हेतु एक घण्टे का समय दिया जायेगा। पोस्टर प्रतियोगिता में केवल नियमित विद्यार्थी ही भाग ले सकेगें।