शहीद जगदीश बिश्नोई की स्मृति में खेलगांव प्रतियोगिता शुरू, पहले दिन तीन कबड्डी मैचों का हुआ आयोजन
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। शहीद जगदीश बिश्नोई की स्मृति में आयोजित खेलगांव प्रतियोगिता का शुभारंभ बाबा छोटूनाथ स्कूल के खेल मैदान में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता लालासर के महंत सच्चिदानंद महाराज ने कहा कि इस भौतिक युग में इस प्रकार के आयोजन करवाना और युवाओं को भारत के पारम्परिक खेलों से जोड़ना शहीद की स्मृति में ये उनको सच्ची श्रद्धांजलि है। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि मुम्बई प्रवासी सुन्दर बोथरा ने कहा कि इतिहास बिरले ही व्यक्ति रचते है जैसे शहीद जगदीश बिश्नोई अपना बलिदान देकर हमेशा के लिए हम सब के प्रेरणास्त्रोत बन गए। अतिविशिष्ठ अतिथि पंकज ओझा, शिवराज जाखड़, नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, पार्षद जगदीश मांझू, हंसराज जाणी, शिकेश पींचा, भंवरलाल पींचा, रामगोपाल भाम्भू, मुरली गोदारा, पालाराम रहे। उद्घाटन अवसर पर कब्बडी के तीन मुकाबले खेले गए। जिसमें जसरासर, भामटसर, जोरावरपुरा नोखा की टीमें विजेता रही। आयोजन समिति सुभाष भाम्भू व रिछपाल बिश्नोई, शहीद के भाई रामनिवास, राजेन्द्र जाणी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया व व्यवस्था में लगे रहै।