आम रास्ता खुलवाने व रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग, जांगलू गांव के ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। जांगलू गांव के ग्रामीणों ने एक संयुक्त हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन नोखा एसडीएम को देकर आम रास्ता खुलवाने व रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि नोखा तहसील के जांगलू गांव की आबादी में मेघवालों बास जिसमें आम रास्ते को बदमाश व माफिया सोच रखने वाले लोगों द्वारा गरीब व दलितों के घरों का रास्ता रोककर गांव छुड़वाने के लिए मजबूर कर रहे है। इन गरीबों के रास्ते के ऊपर अतिक्रमण कर रखा है। इसप्रकार गरीबों को परेशान किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा रूकवाने के बाद भी वापिस चालु कर लिया गया है। इस अतिक्रमण को हटाते हुए आम गरीकों का रास्ता खोला जाए। क्योंकि यह 50 घरों का रास्ता है व निम्न जाति का होने के कारण ऐसा व्यवहार किया जा रहा है। ज्ञापन देने वालों में कानाराम, तोलाराम, चेनाराम, रामेश्वर, रामकरण मेघवाल, नथूराम, राजाराम, कृष्णकुमार, खेराजराम, जीवणराम, सुखराम, मोडाराम, जगदीश, रामलाल, कैलाश, ताराचंद, राजाराम, दीपाराम, रेवंतराम, भागीरथ, श्रवणराम, रामप्रताप, हेतराम, पदमाराम आदि उपस्थित रहे।