नोखा पुलिस की कार्यवाही:- बाईक चोर गिरफ्तार, बाईक की बरामद
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मोटरसाईकिल सहित बाईक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी से नोखा पुलिस गहनता से पुछताछ कर रही है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़ ने बताया कि थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सहायता से चोरी की वारदात का खुलासा कर मामले के आरोपी सलूण्डिया निवासी महीराम बिश्नोई को नोखा से गिरफ्तार किया गया हैआरोपी ने मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरापी से चोरी की मोटरसाईकिल भी बरामद कर ली है व पुलिस अन्य चोरियों के बारे में भी पुछताछ कर रही है। ज्ञात रहे 4 मार्च को नोखा के वार्ड नंबर एक निवासी भंवरलाल बिश्नोई ने मुकदमा दर्ज करवाया कि मैं ईमित्र सेवा केन्द्र सलूंडिया रोड़ पर मोटरसाईकिल खड़ी कर फार्म भराने दुकान के अंदर गया, पीछे से अज्ञात चोर ने मेरी मोटरसाईकिल चोरी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सुरेशसिंह को सौंपी व मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर टीम गठित की गई थी। जिसमें नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़, एएसआई सुरेशसिंह, कानि तुलसीराम, कानि रामस्वरूप नोखा व दीपक यादव हैड कानि साईबर सैल बीकानेर की टीम को सफलता मिली है।