जानलेवा हमला का आरोपी को नोखा पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक माह पहले दिया था घटना को अंजाम
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। रात्रि के समय घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित एक व्यक्ति को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़ ने बताया कि प्रकरण में वांछित आरोपी घटना के बाद से ही अपने निवास स्थान व गांव से गायब थे। नोखा पुलिस ने थाना स्थित पर पुलिस टीम गठित कर लगातार वांछित आरोपियों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी गई व आरोपीगण की मौजूदगी के बारे में जानकारी जुटाकर तालाश की। 07 मार्च 2022 को जांच अधिकारी एसआई भोलाराम नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। प्रकरण में वांछित काकड़ा निवासी श्यामसुन्दर बिश्नोई को गांव बाढसर जिला चुरू से दस्तयाब किया व जांच के बाद गिरफ्तार किया। श्यामसुन्दर की निशानदेही से घटना में काम में ली हुई बोलेरो गाड़ी बरामद की गई हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड पर लिया व शेष आरोपियों के बारे में पुछताछ की जा रही है।
एक पहले हुई थी घटना:- 09 फरवरी 2022 को जम्भेश्वर चौक निवासी दिलीप बिश्नोई ने मुकदमा दर्ज करवाया कि 07 फरवरी 2022 को रात्रि को हम कंवलीसर रोही में स्थित हमारी ढाणी में सो रहे थे, तभी हंसराज, श्यामसुन्दर, मुकेश, कैलाश, हडमान, मनीष, राकेश, दिनेश, बली बिश्नोई निवासी काकडा, बनवारी, कमल बिश्नोई निवासी सलुण्डिया व 4-5 अन्य व्यक्ति कैम्पर व बोलेरो गाड़ी में सवार होकर हमारी ढाणी में जबरदस्ती घुस आए और जान से मारने की नीयत से मेरे पर लाठी, सरियों व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। मेरे व मेरे पिताजी के साथ मारपीट कर चोटें कारित की। गले में पहनी सोने की चैन, एक लाख रूपये छीनकर ले गये व मोबाईल तोड़ दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई भोलाराम को दी थी।
पुलिस टीम:- थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगीड़, एसआई भोलाराम, एएसआई श्रवणकुमार, कानि महेशचन्द, कानि सोहनलाल, कानि देवाराम पुलिस थाना नोखा व दीपक यादव हैड कानि साईबर सैल बीकानेर की टीम को सफलता मिली।