जरूरी काम निपटा लें:- कल फिर नोखा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति रहेंगी बन्द

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। मरम्मत एवं रखरखाव के चलते कल शुक्रवार को सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक नोखा शहर सहित तहसील के कई गांवों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। नोखा टाइम्स को विभाग के अधिशाषी अभियंता योगेश अग्रवाल ने बताया कि 220 केवी जीएसएस पर मरम्मत एवं रखरखाव के चलते 33 केवी नोखा शहर, रीको, काकड़ा, सिंजगुरू, पांचू, बुधरों की ढाणी, झाड़ेली व सोमलसर में इस दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।



