नोखा से हनी ट्रैप का मामला:- सरपंच को ब्लैकमेल करने वाली महिला 10 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। बीकानेर में हनीट्रैप का मामला सामने आया है। जहां सरपंच को ब्लैकमेल करने वाली महिला को 10 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही जसरासर पुलिस द्वारा की गई। जसरासर थानाधिकारी देवीलाल सारण ने बताया कि जसरासर सरपंच प्रतिनिधि को को ब्लैकमेल करने वाली महिला रितु चौधरी उर्फ रेंवती नाम की लड़की को 10 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में 9 मार्च को जनप्रतिनिधि ने उपस्थित थाना होकर एक इस आशय की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।nnजिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। दौराने अनुसंधान गवाहान बयान व दस्तावेजी साक्ष्य संकलन किया गया व परिवादी द्वारा ब्लैकमेलिंग की डिमाण्ड के संबंध में 50 लाख रुपए की मांग की सूचना देने पर प्रकरण को गंभीरता से लिया गया। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जसरासर जन प्रतिनिधि को ब्लैकमेल करने वाली महिला से ब्लैक मैलिंग डिमाण्ड नियमानुसार मांगी गई राशी सहित आरोपी रेंवती उर्फ रितु चौधरी से 10 लाख रुपए की फिरौती राशी सहित जुर्म धारा 384, 389, भादस प्रमाणित पाए जाने पर बीकानेर से गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी मनोज शर्मा, थानाधिकारी देवीलाल, थानाधिकारी संजयसिंह, सउनि रामावतार, कानि. सतीश कुमार, मकानि. सुनिता, कानि. ओमप्रकाश, प्रेमाराम, राहुल, कैलाश व महिला कांस्टेबल कांता शामिल रहे।nnमैं महिला हूं, आपको दुनिया में बदनाम कर दूंगी:-nnपीडि़त ने एफआईआर दर्ज करवाते हुए बताया कि मैं काफी सालों से ठेकेदारी का कार्य करता हूं तथा वर्तमान में निर्वाचित सरपंच के रूप में जनप्रतिनिधि हूं। सोशल मीडिया पर मेरी समाज सेवी के रूप में सोशल पोस्टे अपलोड होती रहती है। इसी दौरान सोशल मीडिया पर रितु नाम की लड़की ने मेरे से जान पहचान करके बात करने लगी व मेरे से दिसंबर 2021 से अब तक अल-अलग हिस्से में सवा दो लाख रुपये वापिस लौटाने का कहकर लिये जो रितु चौधरी उर्फ रेवंती ने फोन पे नंबर पर लिये। बाद में मुझे बलात्कार के मुकदमें में फंसाने व ब्लैकमेल करने के लिए कई बार विभिन्न जगह पर बुलाकर पैसों के लिए दबाव बनाया गया। वीडियो रिकॉर्डिंग होने का डर दिखाकर पैसों की मांग करती रही। पैसे नहीं देने पर दुष्कर्म के झूठे मुकदमें में फंसाने की बात कही तथा कहा कि तेरे खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर जेल भिजवा दूंगी, मैंने आपकी कई जगह की वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली है, मैं एक महिला हूं आपको दुनिया में बदनाम कर दुंगी, आप एक जनप्रतिनिधि हो आपकी समाज में ईज्जत खराब कर दूंगी। आरोप है कि बाद में रितु उर्फ रेंवती ने अपने गिरोह के किसी और सदस्य से कॉल करवाकर फिरौती के रूप में मुझसे मांगे तथा झूठे मुकदमें में फंसाने की दबाव बनाया। आरोप है कि रितु उर्फ रेंवती ने मुझे जान पहचान कर झांसे में रखकर बुलाकर धोखाधड़ी पूर्वक वीडियो रिकॉर्डिंग होने व दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने का भय दिखाकर अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर रुपयों की मांग कर रहे हैं। रुपये नहीं देने पर दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर फंसाने व सामाजिक प्रतिष्ठा को खराब करने का षडयंत्र कर रहे है। परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ धारा 384, 389, 129बी के तहत मुकदमा दर्ज किया।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page