कुटरचित, फर्जी दस्तावेज तैयार कर व झूठे शपथ पत्रों के आधार बनाकर धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। कुटरचित, फर्जी दस्तावेज तैयार कर व झूठे शपथ पत्रों के आधार बनाकर धोखाधड़ी करने का मुकदमा जम्भेश्वर चौक निवासी उमंग तिवाड़ी ने मुकदमा दर्ज करवाया है। उमंग ने मुकदमा दर्ज करवाया कि मेरे गवरा देवी उर्फ गौरा देवी पत्नी मांगीलाल व मांगीलाल तिवाङी पुत्र मोहनलाल तिवाड़ी मेरे दादा – दादी थे। मेरे दादा-दादी जी का निधन हो चूका है।मेरे दादा-दादी के 6 पुत्र पुत्रियां थे। ओमप्रकाश तिवाड़ी, प्रदीपकुमार तिवाड़ी, पवनकुमार, लीलादेवी, भगवती उर्फ शीला, संतोषदेवी व मेरे चाचा प्रदीप कुमार(मृतक) के दो वारिस पत्नी मोनालिसा व बेटा डिकीत तिवाड़ी है। मेरे ताऊ ओमप्रकाश तिवाड़ी ने अपने सगे छोटे भाई मृतक प्रदीप कुमार तिवाड़ी के वारिसान को छीपाकर फर्जी व झूठे शपथ पत्र नगरपालिका नोखा में प्रस्तुत किया व प्रदीप कुमार तिवाड़ी के वारिसान को नहीं बताकर गवरा देवी का फर्जी व जाली वारिस प्रमाण पत्र जारी करवाया गया है जो नगर पालिका नोखा द्वारा 29 दिसंबर 2014 को जारी किया गया है। तथा इसी फर्जी व जाली वारिस प्रमाण पत्र के आधार पर परिवादी की दादी गवरा देवी कि चल व अचल सम्पतियों को हङप करने के उद्देश्य से एक झूठे व फर्जी वारिस प्रमाण पत्र को आधार लेते हुए झूठे शपथ पत्र आर प्रस्तुत कर एक दावा जिला एवं सेशन न्यायाधीश बीकानेर के समक्ष 26 मार्च 2015 की प्रस्तुत किया गया जो ओमप्रकाश तिवाड़ी बनाम सर्वसाधारण वगैरा है जो वर्तमान में जैरकार है। इस दावे में भी ओमप्रकाश तिवाड़ी द्वारा प्रार्थी के ताऊ स्व प्रदीप कुमार तिवाङी के कानूनी वारिसान मोनालिसा तिवाडी व डिकीत तिवाड़ी को छुपाकर गवरादेवी के वारिस नहीं बताकर झूठे शपथ पत्र पत्रों पर पेश किया गया है इस प्रकार ओमप्रकाश तिवाड़ी निवासी जम्भेश्वर चौक नोखा द्वारा मेरे परिवार व ताऊ स्व प्रदीप कुमार की पत्नी मोनालिसा व पुत्र डिकीत तिवाड़ी के साथ कुटरचित, फर्जी दस्तावेज तैयार कर व झूठे शपथ पत्रों के आधार बनाकर धोखाधड़ी की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की।