नोखा में कई जगह मनाया गया वार्षिकोत्सव, विधायक बिश्नोई सहित भामाशाहों ने की घोषणाऐं

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।।  राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय चाचा नेहरू नोखा में वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने विद्यालय में 2 कक्षाकक्ष विधायक कोष तथा 2 कक्षाकक्ष अन्य मद से करवाने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा ने बताया कि विद्यालय की हर प्रकार की समस्या का समाधान अपने स्तर पर करते रहेंगे। कार्यक्रम में मंच संचालन सुनीता खीचड़ ने किया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक अशफाक अहमद, लिखमाराम मेघवाल, शिवकरण बिश्नोई, नरेन्द्र सोलंकी ने अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया। कार्यक्रम में युवा नेता आत्माराम तर्ड़, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार दङिया, एसीबीईओ ओमप्रकाश, पार्षद भारत रांकावत, पार्षद धनराज गोलछा, देवकिशन चाण्डक, देवकिशन जोशी, भूपेन्द्र सिंह कक्कू, मेघराज फलोदिया, राजेश मालपाणी, गिरधारी सिंह,संतोश कुमार, शिक्षक नेता ओमप्रकाश बिश्नोई,उप कोषाधिकारी रमेश व्यास, पार्षद प्रमोद कुमार पंचारिया एवं बङी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही।

राउमावि सिंधू में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया:- मुख्यअतिथि राजस्थान ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक सत्यवीरसिंह ने  थे। इस अवसर पर गजराजसिंह अध्यापक, सांवरलाल व मुकेश के राजस्थान पुलिस व शिवलाल का नेवी में चयन होने पर सम्मानित किया गया। गांव के लालाराम ने विद्यालय का जीर्णोद्धार व पुस्ताकालय के लिए कमरा बनाने की घोषणा की। इस अवसर पर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी महावीर ढाका, रामरख, संस्था प्रधान राजेन्द्र बिश्नोई, उर्मिला कड़वा, हेमराज स्वामी, मदनसिंह चारण ने विचार रखें।

राजकीय जवाहरमल बजाज बालिका उमावि में वार्षिक उत्सव का शुभारंभ प्रधानाचार्य ललिता रोहितवाल व ओमप्रकाश मांझू ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। भामाशाह मनीराम सुथार ने विद्यालय विकास के लिए 11 हजार रुपए एवं ओमप्रकाश मांझू एवं पूर्व छात्रा शोभा जोशी कांस्टेबल ने 11 सौ रुपए छात्राओं के लिए घोषणा की। व्याख्याता मंजू व राजेन्द्र खीचड़ एवं शाला परिवार ने स्वागत सत्कार किया। प्रधानाचार्य ललिता रोहितवाल ने शाला का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

महात्मा गांधी गोवट स्कूल इंग्लिश मीडियम बीरमसर में वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ एसीबीईईओ ओमप्रकाश पूनिया व गंगाबिशन व प्रधानाचार्य कष्णकांत यादव द्वारा किया गया। जिला स्त्र पर तीन किमी पैदल चाल में प्रथम रहने वाली छात्रा शारदा डूडी का विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बीरमसर सरपंच सहीराम डूडी ने टेंट व्यवस्था एवं मिठाई वितरण किया गया। प्रधानाचार्य कृष्णकांत यादव ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुति की गई।

भादला में रा. उ. मा. विधालय में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गाँव के वरिष्ठ नागरिक, छात्र छात्राओं सहित कई गणमान्य नागरिक व भामाशाह को समाम्मानित किया गया। एक बार फिर गाँव के वरिष्ठ नागरिक व भामाशाह लक्ष्मणराम सुथार ने छात्र छात्राओं कि भावनाओं को देखते हुए अपने खेत में से खेल मैदान हेतु एक बिघा जमीन का दान कर सभी गांव वासियों मन मोह लिया और सभी गाँव वासियों ने उसका आभार जताया।

राजकीय माध्यमिक विद्यालय पिथरासर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम शनिवार को मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता सरपंच हुकमाराम की।  मुख्यअतिथि पांचू कार्यालय के सीबीईओ ताराचन्द पन्नू थे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। सरपंच हुकमाराम द्वारा कार्यक्रम हेतु टेन्ट, म्युजिक सिस्टम और साफों की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर भामाशाह रामस्वरूप ने बच्चों एवं ग्रामीणों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर भामाशाह अजीत नवलखा द्वारा 05 लेपटोप विद्यालय को दिये जाने की घोषणा की गई। प्रधानाध्यापिका विनिता जाखड़ ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

बाबा छोटूनाथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोखा में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह उल्लास पूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर ने कहा कि विद्यार्थी का मुख्य कार्य विद्यार्जन करना है तथा यह तभी संभव है जब वह एक लक्ष्य को लेकर उसे प्राप्त करने का मनोयोग से प्रयास करें। शाला प्रधानाचार्य नारायण दत्त ने शाला का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा, भंवरलाल पींचा, सुरेंद्र कुमार हीरावत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम के अध्यक्ष एसीबीईओ ओम प्रकाश पूनिया, सीबीइओ सुरेशकुमार दङिया, निर्मल कुमार भूरा, आसकरण भट्टङ, भगवानाराम डेलू, भंवर लाल पूनिया आदि ने भी विचार प्रकट किए। शाला प्रधानाचार्य की मांग पर नगर पालिका अध्यक्ष ने नगरपालिका द्वारा विद्यालय की चार दिवारी के जीर्णोद्धार के साथ ही ऊंची करने की स्वीकृति उपस्थित पार्षदों के साथ प्रदान की तथा धारणिया परिवार ने पीछे के एक छोटे गेट को बड़ा करने की स्वीकृति प्रदान की। इस अवसर पर पालिका पार्षद डॉक्टर सीताराम पंचारिया, मदन लाल सियाग, जगदीश मांझू, बजरंग लाल तावणिया, डॉ श्याम बजाज, डॉक्टर एमपी तिवारी, जयदयाल व्यास, दामोदर तिवारी, प्रह्लाद राय मोहता, लेखा अधिकारी रमेश व्यास, मुकेश सोनी, पतराम विश्नोई, राजेश फलोदिया, अशोक लुणावत, मोतीलाल डागा, छगनलाल डागा, महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र चेयरपर्सन सुषमा बजाज सहित पूर्व छात्र व प्रतिष्ठित गण उपस्थित थे।

 

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page