पैसे नहीं देने पर मारपीट करने 2500 रुपए व सोने का फूलड़ा छीनकर ले जाने का मुकदमा दर्ज

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। पैसे नहीं देने पर मारपीट करने 2500 रुपए व सोने का फूलड़ा छीनकर ले जाने का मुकदमा नोखा थाने में एक 16 वर्षीय युवक ने दर्ज करवाया है। सिंजगुरु के पूनम नायक ने मुकदमा दर्ज करवाया कि 11 मार्च को मैं व रामदयाल, धूड़ाराम नायक के घर सत्संग में गये हुए थे, वहां पर धूड़ाराम के घर के बाहर गली में गांव के निवासी हड़मान व मिठूराम नायक ने रास्ता रोक लिया व 100 रुपये मांगे, रुपये देने से मना किया तो मेरे साथ गाली गलौच करने लगे व जबरदस्ती उठाकर शमशान तरफ ले गये, रामदयाल ने बीच बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट की। बाद में दोनों ने मेरे साथ थाप मुक्कों व लातों से मारपीट की व बाल पकङकर घसीटा, जिससे कमर पर अन्दरुनी चोट लगी व जेब में रखे 25 सौ रुपये व गले में पहना सोने का फूलङा छीन लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की।



