नोखा के विभिन्न विद्यालयों में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हुए आयोजित

जननी जणे तो एड़ा जण के दाता के सूर….।”  भामाशाहें ने दिया लाखों का सहयोग

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। राउमावि मैनसर में वार्षिक उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य ज्योति चारण ने दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच रूकमाराम ने की। कार्यक्रम मुख्यअतिथि समाजसेवी आत्माराम तर्ड़ ने विद्यालय सहयोग हेतु विद्यालय की चारदिवारी मय मुख्यद्वार और प्रार्थना स्थल हेतु टीनशैड निर्माण की घोषणा की। इस अवसर पर मघाराम मेघवाल, आसूसिंह, भंवरसिंह मूलाराम प्रजापत, जसवंतसिंह उपस्थित रहे। विद्यालय के विद्यालयों के भामाशाहों, विद्यार्थियों एवं उत्कृर्ष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न भेंट किया गया।

राउप्रावि खेतारों की ढाणी रोड़ा में हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्यअतिथि रोड़ा के ऋषिराज ने विद्यालय में 4 कक्षा कक्ष व विद्यालय भवन की मरम्मत व रंग रोगन करवाने की घोषणा की। पूर्व सरपंच मनीराम, रोड़ा क्षेत्र के पीईईओ प्रभाकर दीक्षित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका सरिता बिश्नोई ने की। अध्यापक राजेन्द्र प्रसाद बिश्नोई को साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया।

जसरासर संवाददाता के अनुसार बिलनियासर के राप्रावि उतरादी ढाणिया मे सोमवार को वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह पुरस्कार वितरण समारोह उल्लास पूर्वक मनाया गया। प्रधानाध्यापक रामकिशन गोदारा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नोखा सुरेश कुमार दडिया तथा सरपंच कानी देवी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण कर किया गया। विशिष्ट अतिथि उपकोषाधिकारी नोखा रमेश कुमार व्यास, कनिष्ठ अभियंता सी.बी.ईओ मनोज कुमार मान तथा शिक्षक संघ राष्ट्रीय के ओमप्रकाश बिश्नोई थे। इस अवसर पर शिक्षिका किरण बाला के नेतृत्व में उत्कृष्ट सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यवाहक पीईईओ  महादेव जाजड़ा पंचायत क्षेत्र के विद्यालयों के संस्था प्रधानों सहित शिक्षक गण जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। शिक्षक मुकेश कुमार चौधरी एवं धर्माराम डुकिया  ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैयासर नोखा में आयोजित वार्षिकोत्सव में भामाशाहों ने लाखों रुपए का सहयोग विद्यालय विकास के लिए दिया गया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच मोहनसिंह राठौड़ द्वारा विद्यालय विकास के लिए पांच लाख रुपए की घोषणा की गई। पूर्व सरपंच मोहनसिंह द्वारा 5 लाख रुपये देने की घोषणा पर 10 मिनट तक पंडाल तालियों कि गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। मोहनसिंह द्वारा इतनी बड़ी घोषणा से समारोह में उपस्थित हर शख्स के मुंह निकल रहा था कि जननी जणे तो ऐसा जण….। विद्यालय के शिक्षक ओम भादू ने बताया कि वार्षिकोत्सव में रामूराम ने 21000, महावीर सिंह 11000, युवा उद्यमी सुरेन्द्र पंवार माडिया 11000, पूर्व सरपंच रविन्द्र बिश्नोई 5100 पूर्व सरपंच, बीकानेर प्रिंसीपल श्रवणकुमार जाणी ने 5100 रुपए विद्यालय विकास के लिए दिए। इनके अलावा 2100,1100 और 500 भी कई भामाशाहों द्वारा दिए गए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांधा। कार्यक्रम में भामाशाहों, प्रतिभावान विद्यार्थियों और शानदार मंच संचालन के लिए ओम भादू को सम्मानित किया गया।

पांचू संवाददाता के अनुसार राजकीय माध्यमिक विद्यालय पिथरासर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता सरपंच हुकमाराम की।  मुख्यअतिथि पांचू कार्यालय के सीबीईओ ताराचन्द पन्नू थे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। सरपंच हुकमाराम द्वारा कार्यक्रम हेतु टेन्ट, म्युजिक सिस्टम और साफों की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर भामाशाह रामस्वरूप ने बच्चों एवं ग्रामीणों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर भामाशाह अजीत नवलखा द्वारा 05 लेपटोप विद्यालय को दिये जाने की घोषणा की गई। प्रधानाध्यापिका विनिता जाखड़ ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

नोखा में फाग उत्सव मनाया:- होली की उमंग और उल्लास का रंग गलियों में घूमती युवाओं की टोलियां चंग की थाप पर फाग गीतों की मस्ती में झूमते युवा, बुजुर्ग और बच्चे। यही नजारा कई दिनों से नोखा शहर भर में देखने को मिल रहा है। होली पर्व ज्यों ज्यों नजदीक आता जा रहा है, त्यों त्यों शहरवासियों में सतरंगी होली की मस्ती परवान चढती जा रही है विभिन्न चौको-मोहल्लों में अलग अलग कार्यक्रम हो रहे है। कोरोना महामारी से बेखबर सब अपनी अपनी स्टाईल से मस्ती में डूबे हुए है परम्परा के साथ आधुनिकता का समिश्रण होने से रंगत बढी हुई है। युवाओं के साथ साथ बुजुर्ग भी मस्ती लेने में पीछे नहीं रह रहे है। शहरों में रम्मतों के साथ फागोत्सव, चंग धमाल आदि के कार्यक्रम हो रहे है। कस्बे के लाहोटी चौक व पींपली चौक के मध्य में होली टोली उतरादा बास के तत्वावधान में श्याम भट्‌टड़, केडी राठी, भंवरलाल बाहेती, शिव चांडक, सुनील भट्‌टड़, ललित डागा, दिनेश, नीरज, हरी चांडक, मधु भट्‌टड़, ललित पालीवाल, मनोज सोनी, ललित राठी, मनोज राठी, पुखराज, भंवर खाती, राहुल राठी प्रतिदिन अलग अलग ड्रेस कोड के साथ रंगीन लाईटों में विभिन्न लोकगीतों के साथ मनमोहन लोक नृत्य प्रस्तुत किए व चंग पर थाप लगाई और लोकगीतों का जमकर लुत्फ उठाया।

विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ नोखा में सोमवार को द्वारकेश्वर महादेव मंदिर में फाग उत्सव कार्यक्रम का आयोजन तहसील अध्यक्ष सुधा पंचारिया द्वारा किया गया। जिसमें कृष्ण राधा की झांकी तैयार की गई कृष्ण राधा के साथ महिलाओं ने रासलीला की व महिलाओं ने फाग उत्सव मनाया। बच्चों में फल का प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ देहात जिलाध्यक्ष सीमा मिश्रा, बसंती शर्मा, पिंकी जोशी, मैंना जोशी, मंजू शर्मा, जया ओझा, निर्मला शर्मा, रामी देवी, किरण, चंद्रकला सभी पदाधिकारी शामिल हुए।

हिम्मटसर में पुरस्कृत करते हुए

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिम्मटसर के प्रांगण में वार्षिक उत्सव मनाया गया। वार्षिक उत्सव के मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश मांझू थे। विशिष्ट अतिथि सुशील कुमार बजाज (भामाशाह), शिवरतन कुलड़िया (समाज सेवी), रामकिशोर कोरिया (पूर्व प्रधानाचार्य) थे। समारोह मे विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। समारोह के अन्तर्गत विशिष्ट अतिथि ने विद्यालय के सत्र 2019-20 एवं 2020-21 के बोर्ड परीक्षा प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को अभिनन्दन पत्र एवं स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया तथा साथ ही विद्यालय के पूर्व छात्रों को सरकारी सेवाओं मे चयनित होने पर उनको अभिनन्दन पत्र एवं स्मृति चिह्न से सम्मानित किया एवं शिव भगवान सियाग को विज्ञान क्षेत्र मे राज्य स्तर पर इन्स्पायर अवार्ड मिलने पर सम्मानित किया। सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश मांझू ने शाला परिवार की माँग पर विद्यालय परिसर मे बच्चों को स्वच्छ पानी के लिए प्याऊ बनाने की घोषणा की तथा साथ मे खो-खो, वॉलीबॉल खेल मैदान तैयार करने की भी घोषणा की। रामकिशोर कोरिया (पूर्व प्रधानाचार्य) ने विद्यालय को इन्वेंटर भेंट किया। भामाशाह सुशील बजाज व शिवरतन कुलड़िया ने विद्यालय मे आवश्यकता पड़ने पर सहयोग देने कि घोषणा की। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य गजानंद सारस्वत ने विद्यालय का शाला प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मंच का संचालन व्याख्याता अशोक कुमार रामावत ने किया।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page