ढाणी में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर पिस्तौल से डराने व मारपीट करने का मुकदमा दर्ज
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। ढाणी में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर पिस्तौल से डराने वह मारपीट करने का मुकदमा नोखा थाने में सोमवार को दर्ज किया गया। सलुंडिया निवासी रामेश्वर लाल जाट ने मुकदमा दर्ज करवाया कि मैं अपनी कृषि भूमि वाके रोही सलुण्डिया भामटसर रोड पर पश्चिम दिशा में स्थित भूमि में ढाणी बनाकर परिवार सहित निवास करता आ रहा है तथा मुझ प्रार्थी के खेत के दक्षिण दिशा में खेत में आने जाने का दरवाजा लगा हुआ है तथा पास ही लोहे की आलमारी में दुकान बनी हुई। दिनांक 13 मार्च 2022 को मेरी दुकान के आगे एक कैम्पर गाड़ी बिना नम्बरी काले शीशे लगी हुई आकर रुकी, जिसमें विजय जाट व छोटूराम उर्फ छोटिया बिश्नोई तीन चार अन्य व्यक्ति निवासी सलुण्डिया आए तथा दुकान से उधार सामान देने के लिए कहा तो मैंने उधार सामान देने से मना कर दिया तो सभी नाराज हो गए तथा जाते समय धमकी देकर गए कि इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। तत्पश्चात रात्रि में सभी गाड़ी में सवार होकर हथियारों से लैस होकर आए तथा आते ही खेत पर लगे दरवाजा को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर अनाधिकृत रूप से खेत में घुस आए तथा सभी ने मुझे जान से मारने की नीयत से पूर्व तैयारी के साथ हथियारों से लैस होकर मेरी ढाणी में बने मेरे कमरे में घुस आए व मुझे पिस्तौल दिखाकर डराया और लोहे की राड से मेरे साथ मारपीट की। मेने मारे मारे का रोला करने पर मेरा पुत्र रितेश व भँवरलाल व मेरी पत्नी रूपा दोड़कर आई और रोला किया तो जाते समय मेरी पत्री के गले में पहना सोने का फुलड़ा झपटी मारकर तोड़ लिया और धमकी दी कि हमारे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया तो मारे बिना नहीं छोड़ेगे और उक्त सभी गाड़ी में सवार होकर भाग गए। रात्रि के समय ढाणी में घुसने से पूर्व मुझे देख लेने की धमकी मोबाइल से दी थी व सोमवार को भी मोबाइल पर कॉल कर धमकियां दी कि थाने गए तो बीच रास्ते में जान से मारे बिना नहीं छोड़ेगे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।