चंग धमाल कार्यक्रम आज
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। जय बाबा री ग्रुप का चंग धमाल कार्यक्रम बुधवार को रात्रि 9 बजे से राधिका फ्लोर मिल के पास वाले प्लाट वार्ड नं 29 नोखा में रखा जायेगा। पार्षद अंकित तोषनीवाल ने बताया कि जिसमे रंग रसिया ग्रुप के कलाकारों द्वारा चंग की थाप पर धमाल का कार्यक्रम रहेगा।साथ ही लड्डूगोपाल जी को फूलों की होली व रंग व भंग व विशेष स्वांग का आयोजन रहेगा।