नोखा पालिकाध्यक्ष झंवर मिले मुख्यमंत्री से, जताया आभार
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा। नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की व मुख्यमंत्री को बजट में नोखा क्षेत्र में की गई घोषणाओं पर आभार व्यक्त किया। झंवर ने गहलोत को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बजट को सभी वर्गों के लिए हितकारी बताया। गहलोत ने नगर पालिका अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार द्वारा घोषित की गई योजनाओं का लाभ आमजन को मिले इस का प्रयास करना होगा। ज्ञात रहे बजट में मुख्यमंत्री ने अपर जिला एवं सेशन न्यायालय खोलने की घोषणा की। इस अवसर ओर नोखा क्षेत्र के जयसिंहदेसर मगरा, पिथरासर, जांगलू, किशनासर, पांचू, उदासर, कुदसू, रोड़ा, कँवलीसर, हंसासर, कक्कू, साधूना, सारुण्डा की स्टेट हाइवे सड़क 3.5 मीटर की जगह अब 7 मीटर चौड़ी करने की घोषणा की,आउट डोर-इनडोर सुविधा सभी राजकीय अस्पताल में बिल्कुल फ्री रहेगी। चिरंजीवी योजना में अब 5 लाख की बजाय 10 लाख तक इलाज की सुविधा की, 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालो को 50 यूनिट फ्री, 150 यूनिट तक ₹3 प्रति यूनिट अनुदान, 150 से 300 यूनिट तक 2 रुपये प्रति यूनिट अनुदान दिया जाएगा। शहरी क्षेत्र में मनरेगा योजना शुरू की जायेगी जिसमें मांगे जाने पर 100 दिनों के रोजगार की गारंटी होगी। मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना लागू होगी, 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा निशुल्क उपलब्ध होगा। सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की गई है।शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रों में 2 हजार अंग्रेजी माध्यम की स्कूल ओर खोले जाएंगे।प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ रुपयों की सड़कों के निर्माण हेतु स्वीकृति की, नगर पालिका क्षेत्र में 15 किलोमीटर की सड़क निर्माण की घोषणा पर आभार व्यक्त किया।