केबिनेट मंत्री डुडी के नेतृत्व में अग्निपथ के विरोध में नोखा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सत्याग्रह

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर युवाओं के भविष्य के साथ एनडीए सरकार में हुए खिलवाड़ से न्याय दिलाने के लिये अग्निपथ योजना की वापस लिये जाने की मांग के साथ विरोध करने का निर्णय कांग्रेस पार्टी द्वारा लिया गया हैं। कांग्रेस पार्टी देश के युवाओं के हितों के विपरीत बनाई गई अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग केन्द्र सरकार से देश हित में कर रही हैं और देशभर के नेताओ द्वारा नई दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर सत्याग्रह कर विरोध दर्ज करवाया गया था। इसी विरोध को निरन्तर रखते हुए कांग्रेस पार्टी ने देश के युवाओं की आवाज केन्द्र सरकार तक पहुंचाने तथा अग्निपथ योजना वापस लेने के उद्देश्य से सोमवार को नोखा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के अग्रिम संगठनो द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध स्वरुप राज स्टेट एग्रो इन्ड डवलपमेन्ट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी के नेतृत्व में शांतिपूर्ण सत्याग्रह रखा गया। इस अवसर पर श्री डूडी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने अग्निपथ योजना के माध्यम से देश के युवाओं के हितों पर कुठारधात किया हैं। इसके कारण देशभर में युवाओं में निराशा का माहौल व्याप्त हैं। केन्द्र सरकार के इस निर्णय से देश की सुरक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ किया है वर्तमान में एनडीए सरकार ने तानाशाही रवैया अपना रखा हैं और सरकार के खिलाफ बोलने पर ईडीसीबीआई जैसी संस्थाओ का दुरुपयोग करके आवाज को दबाने की कोशिश करती हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वत्र न्यौछावर किया था एवं देश की आजादी के बाद भी कांग्रेस के कई नेताओं ने सर्वोच्च बलिदान दिया हैं। इसलिए देश के युवाओं को धबराने की जरुरत नही हैं जब तक केन्द्र सरकार इस अग्निपथ कानून को वापस नहीं लेती हैं यह आन्दोलन अनवरत् जारी रहेगा। केश कला बोर्ड के चैयरमैन महेन्द्र गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केन्द्र सरकार के इस नादिरशाही रैवया से डरने वाली नहीं हैं। कांग्रेस पार्टी के विरोध के कारण केन्द्र सरकार को तीनो काले कृषि कानून वापस लेने पड़े थे। इसी प्रकार अग्निपथ कानून भी वापस लेना पडेगा। जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार सता के मद में तानाशाही हो गई है। इसलिए ऐसे तुगलकी फरमान जारी कर रही है जिसके कारण देश के युवाओं का भविष्य अधंकार की बढ़ रहा है। संचालन मुरली गोदारा ने किया।  इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, मोहनदान चारण, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से समन्वयक जीमल अहमद चौहान, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देहात के मूलाराम मेघवालकिसान कांग्रेस के जगदीश खीचडयूथ कांग्रेस महासचिव जितेन्द्र कस्वांयूथ कांग्रेस अध्यक्ष आनन्द भूरापांचु से प्रेमाराम मेघवालपिंकी कौशिकथावरिया सरपंच चुनाराम सारणनोखागांव सरपंच पुरखाराम मेघवाल, मोरखाणा के पूर्व संरपंच शेरसिंह, रायसर के शायरसिंह दैयाबिरमसर सरपंच सहीराम डूडी सोमलसर के लिच्छूराम सारणउदासर पूर्व सरपंच चेतनराम सियागहियादेसर के मोडाराम धतरवाल, नोखा के रामप्रताप बिश्नोई, सिंजगुरु के अजीतसिंह, लालमदेसर छोटा सरपंच सांवताराम गोदारामुकाम पूर्व सरपंच मोहनसिंहबंधडा पूर्व सरपंच दीपाराम लोळमुकाम के रामूराम मेघवालरामचन्द्र सुरपुरागजरुपदेसर के गोपालाराम कस्वांसिनियाला के सुखदेव बिस्सुरातडिया के महेन्द्रदान चारणझाडेली के भंवरलाल तर्डस्वरुपसर के खीयाराम सियागशोभाणा के गुलाबाराम तर्डगुन्दूसर के पवन सैनभादला के गिरधारीराम कुम्हार, हंसासर के चांदरतन रंगासुरपुरा के भंवरलाल कुम्हार, रामचन्द्र भाम्भूपूर्व सरपंच सुरपुरा प्रहलाद भाम्भूजसरासर के रामस्वरूप तर्डसाजनवासी के बक्साराम मेघवालजैसलसर के भीयाराम मेघवालधूपालिया के ईश्वरराम मेघवालमैनसर के आसूसिंहगोरखाराम मेघवाल कवलीसरराधाकिसन भाम्भू साधूनाबन्धडा के श्रवणराम सियाग, केडली के भंवरलाल नायकपीराराम नायक, रामरतन कड़वासरा सहित अनेक कांग्रेस संगठनों के पदाधिकारीगणजिला परिषद सदस्यगणपंचायत समिति सदस्यगण सरपंचगणपार्षदगण उपस्थित थे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page