बरसाती पानी की समस्या के लिए वार्डवासियों ने पूर्व संसदीय सचिव झँवर को सौंपा ज्ञापन, झँवर ने पालिका प्रशासन को शीघ्र समाधान के दिए निर्देश

नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा के मोहनपुरा बास के निवासियों में मोहनपुरा बास वार्ड नम्बर 34 में बरसाती पानी की निकासी की समस्या के समाधान के लिए पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर को ज्ञापन सौंपा। वार्डवासियों ने बताया कि मोहनपुरा बास वार्ड नं 34 में हल्की बरसात आते ही चौक एंव आस पास के मकानों में आनी अन्दर आ जाता है ओर चौक एंव गली में बने हुए शिविर लाईन के चैम्बर से पानी की निकासी नहीं होती है जिसके कारण विधुत की आपूर्ति भी घरो में बन्द रहती है और घरो से आवागमन भी मुश्किल हो जाता है। रमेश अटल के मकान के चौराह पर बने हुए चैम्बर से लेकर करवा के घर के चौराह पर बने हुए चैम्बर से पानी की निकासी जनरेटर द्वारा की जाती है जिससे दो–तीन का समय लग जाते है। पानी निकासी के लिए रमेश अटल के मकान के चौराह पर बने हुए चैम्बर से लेकर करवा के घर के चौराह तक नई सीवर लाईन डलवाई जाए। जिस पर पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झँवर ने तत्काल प्रभाव से नगरपालिका प्रशासन, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को समस्या निवारण के आदेश दिए और नगरपालिका जेईएन को मौके पर भेजा। ज्ञापन देने वालो में रामरख सारण, रामकिशन बिश्नोई, भोमाराम, कन्हैयालाल, मालचंद, लालचंद, राधेश्याम, किशनलाल, बेगाराम सारस्वत सहित काफी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।



