बागड़ी महाविद्यालय नोखा में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने हेतु ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय नोखा में स्नातक प्रथम वर्ष में कुल 860 सीटों पर प्रवेश लेने हेतु ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। प्राचार्य डॉ दिग्विजय सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष में 480 सीटे, बीकॉम प्रथम वर्ष में 240 सीटे व बीएससी प्रथम वर्ष में 140 सीटे है, जिसके लिए ऑनलाईन फार्म भरे जायेगें। ऑनलाईन फार्म भरने की अंतिम तिथि 09 जुलाई 2022 है। प्रवेश संबंधित जानकारी के लिए अभिभावक या विद्यार्थी हेल्प डेस्क के सदस्यों से दूरभाष पर सम्पर्क कर सकते हैं। प्रवेश नॉडल अधिकारी डॉ सत्यनारायण राजपुरोहित ने बताया कि के लिए आवेदन पत्र आयुक्तालय की वेबसाईट पर भरे जा रहे है। ऑनलाईन फार्म छात्र की एसएसओ आईडी या ई-मित्र से भरे जायेगे। फार्म भरने के लिए स्वयं का एक रंगीन फोटो, स्वयं के हस्ताक्षर की हुई पर्ची, 10 वीं एवं 12 वीं की अंकतालिका बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र, आरक्षण या बॉनस दस्तावेज, मूल निवास मोबाईन नं., जन आधार, आधार कार्ड इत्यादि दस्तावेजों की आवश्यकता रहेगी। प्रवेश प्रवेश हेतु वरीयता एवं प्रतीक्षा सूची 13 जुलाई 2022 को जारी की जायेगी। वरीयता व प्रतीक्षा सूची में सम्मिलित विद्यार्थी 18 जुलाई 2022 तक ऑनलाईन दस्तावेज सत्यापन करवा कर फीस जमा करवा सकेंगें। प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रवेश सूची का प्रकाशन 19 जुलाई 2022 को किया जायेगा।