सेन समाज ने केश कला बोर्ड के अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, रखी मांगे
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। मंगलवार केश कला बोर्ड अध्यक्ष (राज्य मंत्री) महेन्द्र गहलोत को सेन समाज द्वारा ज्ञापन दिया। जिसमें नोखा मे सेन समाज को गोचर मे 5 बीघा जमीन उपलब्ध करवाने, नोखा मे सैन चौक का नामकरण करवाने, सैन केश कलाकारों को दुकानों का लाईसेंस उपलब्ध करवाने, गुदुंसर गांव का सैन समाज फौजी ओमप्रकाश सेन का स्कूल का शहीद के नाम या शहीद मुर्ति लगवाने के लिए ज्ञापन देकर मांग रखी गई। जिसमें सेन समाज के अध्यक्ष कन्हैया लाल, सैन छात्रवास अध्यक्ष गौरीशंकर सोलंकी, श्री सेन रक्तदान आयोजन समिति अध्यक्ष भवानी शंकर ,सचिव जगदीश सैन, द्वारकाप्रसाद पड़िहार, मालचंद पड़िहार, विनोद पंवार, राजकुमार पड़िहार, लालचंद पंवार, श्याम सुन्दर दैया, पुखराज फुलभाटी, सैन समाज के लोग शामिल हुए।