बेहतर परीक्षा परिणाम देने वाले प्रधानाचार्य व शिक्षकों को किया सम्मानित
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा समग्र शिक्षा अभियान के तहत ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक में बेहतर परीक्षा परिणाम देने वाले प्रधानाचार्य व शिक्षको को सम्मानित किया गया। राजकीय माध्यमिक विद्यालय साजनवासी में मात्र दो शिक्षक होने के बावजूद भी उन्होंने 10 वी कक्षा का रिजल्ट शतप्रतिशत दिया, जिसके लिये वहां के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक ओमसिंह व शारीरिक शिक्षक हनुमान सिंह बाना को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिजगुरू की बालिका का 10 वीं में 97 प्रतिशत के साथ ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर यहां के प्रधानाचार्य रामलाल डागला को सम्मानित किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक द्यालय रोड़ा के प्रधानाचार्य प्रभाकर दीक्षित व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बादनू की प्रधानाचार्य सुमन स्वामी को बेहतर रिजल्ट देने व 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को इनके द्वारा सम्मानित करने पर इन्हें भी ब्लॉक स्तर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माया बजाड़ ने कहा कि हमें हमारा कार्य पूर्ण निष्ठा के साथ बिना किसी भेदभाव के करना चाहिये शिक्षक व विद्यालय की गरिमा बनाये रखना हमारा दायित्व है। साथ ही जिन्होंने बेहतर परिणाम दिया है उनसे भी हमें प्रेरणा लेनी चाहिये। एसीबीईओ प्रथम सुरेश कुमार दड़िया ने जन आधार प्रमाणिकरण समग्र शिक्षा की राशि व एसीबीईओ द्वितीय ओमप्रकाश पूनिया ने बालिका शिक्षा शाला सम्बलन पर चर्चा की अनाराम आरपी व राजेन्द्र विश्नोई ने भी विभिन्न बिन्दुओं पर अपनी जानकारी दी।