संस्कार इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने कक्षा 12वीं के सत्र 21-22 टर्म-1 की परीक्षा में मारी बाज़ी
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। सी बी एस ई बोर्ड के सत्र 21-22 के लिए कक्षा बारहवीं की टर्म-1 की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर संस्कार इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने अपने विद्यार्थियों को बधाई दी।
CBSE बोर्ड ने कोरोना के चलते कक्षा बारहवीं के मूल्यांकन को दो भागों में विभक्त किया था। दिसम्बर 20-21 में पहले भाग के अंतर्गत कक्षा बारहवीं की टर्म-1 की परीक्षा आयोजित हुई थी। स्कूल के निदेशक अंकित लाहोटी ने बताया कि CBSE बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा बारहवीं टर्म -1 की परीक्षा के परिणाम में संस्कार स्कूल के विद्यार्थियों का प्रदर्शन नोखा में टॉप रहा। स्कूल के विधार्थी तीनो संकाय में नोखा टॉपर रहे। स्कूल की दो छात्राएँ विशाखा माहेश्वरी, ज्योति मल ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके वाणिज्य वर्ग में नोखा टॉप किया है। वहीं विज्ञान वर्ग में भी नोखा टॉपर अंश चौहान ने 97.2% लाकर स्कूल का नाम रोशन किया और कला वर्ग में भी प्रियांशु ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कला संकाय में नोखा टॉपर रहा । इसी के साथ विद्यालय के प्रिंसिपल आचार्य सुब्रतो कुंदू व चैयरमैन बाबूलाल लाहोटी ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आगामी बोर्ड टर्म-2 की परीक्षा के लिए और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया और अध्यापकों व अभिवावकों का धन्यवाद ज्ञापीत किया।