पाइप व फव्वारा चोरी के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। रीको औद्योगिक क्षेत्र में रात्रि के समय फैक्ट्री से पाइप व फव्वारा आदि चोरी करने के मामले में पुलिस ने शनिवार को मुख्य शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि चोरी गैंग के मुख्य सरगना सारुंडा निवासी ललित किशोर उर्फ काली पुत्र सोहन राम नायक की सरगर्मी से तलाश करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। एक फरवरी को अनुज इंडस्ट्रीज फर्म के प्रवीण चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि 30 जनवरी को रात्रि के समय उसकी फैक्ट्री के ताले तोड़कर चोर पाइप व फव्वारा सेट चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने चोरी के इस प्रकरण में चार चोरों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भी जा चुकी है और उनसे चोरी का सामान व चोरी करने में काम लिया गया टैंपू भी बरामद किया जा चुका है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, उससे चोरी की अन्य वारदातें खुलने की संभावना है।nnलाइट फिटिंग के दौरान करता था रैकी:-nपुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ललित किशोर नायक लाइट फिटिंग का काम करता है। वह काम के दौरान अच्छा मकान व फैक्ट्री आदि की पहले रैकी करता और बाद में मौका देखकर साथियों के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देता था। इससे पूर्व भी उसके खिलाफ चोरी के कई प्रकरण थानों में दर्ज है।