नोखा के सिलवा में ढाणी में लगी आग, 9 बकरियां जिंदा जली
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। बीकानेर के नोखा में एक झोपड़ा जलने से एक गरीब के न सिर्फ नगदी जलकर राख हो गए बल्कि 9 बकरियां भी जिंदा जलकर मर गई। घटना नोखा के सिलवा गांव की है, जहां किस्तूराराम मेघवाल की झोपड़ी में आग लगी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार किस्तूराराम मेघवाल की ढाणी नोखा के सिलवा गांव में है। मंगलवार को अचानक इस ढाणी में आग लग गई। आसपास के लोग आग लगने पर ढाणी पर दौड़कर आए। आग बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। 9 बकरियां को ढाणी के अंदर बांधा गया था। ये तीनों बकरियां जलकर राख हो गई। वहीं झोपड़े में नगदी रुपये भी थे। सूचना मिलने पर सरपंच प्रतिनिधि खुमचन्द नायक मौके पर पहुंचे। तहसीलदार को सूचना दी व पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की। किस्तूराराम ने बताया कि आग से दो छप्पर, नगदी, जेवरात, अनाज और कपड़े जल गए। पीड़ित के पांच लाख रुपये का नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है।